Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठChaudhary Charan Singh University Faces Semester Marksheet Printing Halt Amid NEP Changes

कंपनी को टेंडर खत्म, एनईपी-सेमेस्टर मार्कशीट की प्रिंटिंग बंद

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि में सेमेस्टर सिस्टम की मार्कशीट प्रिंटिंग बंद हो गई है। कंपनी की टेंडर अवधि खत्म होने के बाद छात्रों को मार्कशीट के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ओडीएल शिक्षा के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 13 Nov 2024 02:10 AM
share Share

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों में एनईपी और यूजी-पीजी ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स में सेमेस्टर सिस्टम की मार्कशीट प्रकाशित होनी बंद हो गई हैं। अभी तक सेमेस्टर मार्कशीट प्रिंट कर रही कंपनी की टेंडर अवधि मंगलवार को खत्म हो गई। इसके साथ ही कंपनी ने प्रिंटिंग बंद कर दी। मंगलवार को कैंपस पहुंचे सेमेस्टर सिस्टम के छात्र मार्कशीट के लिए भटकते रहे। कंपनी ने बिना लिखित आदेश के मार्कशीट प्रिंट करने से इंकार कर दिया है। यदि विवि किसी नई कंपनी को भी वर्कऑर्डर जारी करता है तो भी छात्रों को सेमेस्टर की मार्कशीट जल्द नहीं मिलने वाली। पुरानी कंपनी से नई कंपनी को डाटा ट्रांसफर और सिस्टम समझने में एक महीना लग सकता है। अक्षय बैंसला सहित विभिन्न छात्र नेताओं ने विवि को घेरने का ऐलान किया है। अक्षय के मुताबिक एक महीना पहले कंपनी ने विवि को बाकायदा नोटिस देकर आगे की प्रक्रिया पूरी करने को कहा था, लेकिन विवि ने कोई फैसला नहीं लिया।

ओडीएल: गेट-वे तैयार नहीं, प्रवेश पर संकट

विवि में पहली बार प्रस्तावित मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा (ओडीएल) के इस सत्र से शुरू होने की उम्मीद कमजोर पड़ने लगी है। विवि ने 11 विषयों में से इस बार केवल एमबीए शुरू करने का फैसला लिया था, लेकिन मंगलवार शाम तक पेमेंट गेट-वे शुरू नहीं हो सका। पेमेंट गेट-वे शुरू नहीं होने तक विवि प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ नहीं कर सकेगा। यूजीसी ने फिलहाल ओडीएल में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 नवंबर तय की है। ऐसे में विवि के पास केवल 72 घंटे का समय है। यदि इस अवधि में पेमेंट गेट-वे नहीं चला तो सत्र 2024-25 से ओडीएल शुरू नहीं हो सकेगा। इसके बाद विवि जुलाई 2025 सत्र से ओडीएल कोर्स शुरू कर सकेगा। दूसरी स्थिति में यूजीसी द्वारा अंतिम तिथि बढ़ने पर इस सत्र से कोर्स शुरू होने का विकल्प मिल सकता है।

कहना इनका...

छात्रों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। विवि आज कोई वैकल्पिक व्यवस्था कर देगा। इसके बाद अंतिम व्यवस्था होने तक सेमेस्टर मार्कशीट की प्रिंटिंग का काम चलता रहेगा। छात्र निश्चित रहें

--धीरेंद्र वर्मा, रजिस्ट्रार, सीसीएसयू

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें