परीक्षाओं की तैयारी, फॉर्म पर अभी निर्णय नहीं
चौ. चरण सिंह विवि में स्नातक एनईपी विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए छात्र-छात्राओं को परीक्षा फॉर्म भरने में देरी का सामना करना पड़ रहा है। समर्थ पोर्टल पर फॉर्म भरने की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हो...
चौ. चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में स्नातक एनईपी विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए छात्र-छात्राओं को इंतजार करना पड़ सकता है। विवि की तैयारियों के बीच समर्थ पोर्टल पर परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। विवि दीवाली की छुट्टियों में डाटा अपलोड की प्रक्रिया पूरी करते हुए फॉर्म ऑनलाइन करने की तैयारी में था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। सोमवार को विवि तो खुला, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर तसवीर साफ नहीं हो सकी। समर्थ पोर्टल पर पहली बार परीक्षा फॉर्म भरे जाने हैं। ऐसे में विषयों में विविधता और कॉलेजों में विभिन्न समस्याओं के बीच छात्रों के परीक्षा फॉर्म सही ढंग से भरवना चुनौती से कम नहीं होगा। विवि में जब भी परीक्षा फॉर्म भरने के लिए कंपनी बदली, फॉर्म भरने में महीनों झंझट चला। ऐसे में विवि को इस साल भी एनईपी के फॉर्म भरवाने में पूरा नवंबर लग सकता है। ऐसा हुआ तो दिसंबर के दूसरे हफ्ते में एनईपी विषम सेमेस्टर परीक्षा शुरू होने की उम्मीद नहीं है। विवि के अनुसार उनके स्तर पर डाटा तैयार है और पोर्टल को दिया जा चुका है। जब भी फॉर्म भरने के निर्देश मिलेंगे, विवि आदेश जारी कर देगा। वहीं वार्षिक बैक परीक्षा पर भी अभी तक निर्णय नहीं हो सका है। बीते वर्षों में विवि नवंबर में बैक परीक्षाएं शुरू करा देता था, लेकिन इस अभी फॉर्म भी नहीं भरे जा सके। दूसरी ओर छात्र कॉलेज एवं कैंपस में परीक्षा फॉर्म भरने की तारीखों के लिए भटक रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।