Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsChaudhary Charan Singh University Ends Management Quota for Minority B Ed Colleges

मेरठ : अल्पसंख्यक बीएड कॉलेजों में मैनेजमेंट कोटा खत्म

Meerut News - मेरठ में चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय ने अल्पसंख्यक बीएड कॉलेजों के लिए मैनेजमेंट कोटा समाप्त कर दिया है। अब सभी सीटें काउंसिलिंग के माध्यम से भरी जाएंगी। इससे पहले, कॉलेजों को 50 फीसदी सीटों पर बिना...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 22 Feb 2025 04:42 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ : अल्पसंख्यक बीएड कॉलेजों में मैनेजमेंट कोटा खत्म

मेरठ। प्रतिवर्ष अल्पसंख्यक बीएड कॉलेजों के प्रवेश से बढ़ते विरोध और अनावश्यक आरोपों के बाद चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को मैनेजमेंट कोटा खत्म करने पर मुहर लगा दी। मेरठ मंडल के 44 अल्पसंख्यक कॉलेज उक्त सत्र से बीएड एवं एमएड में कोई भी प्रवेश अपने स्तर से नहीं कर सकेंगे। इन कॉलेजों में सौ फीसदी सीटों पर प्रवेश अब काउंसिलिंग के जरिए प्रवेश परीक्षा में शामिल छात्रों से लेने होंगे। अब तक अल्पसंख्यक कॉलेजों को 50 फीसदी सीटों पर प्रवेश बिना एंट्रेंस टेस्ट के सीधे लेने की अनुमति थी जबकि 50 फीसदी सीटों पर काउंसिलिंग से प्रवेश होते थे। शुक्रवार को कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला, प्रतिकुलपति प्रो.मृदुल गुप्ता एवं रजिस्ट्रार धीरेंद्र वर्मा की मौजूदगी में कार्यपरिषद की बैठक में सीसीएसयू ने उक्त फैसले लिए। इन 44 कॉलेजों में बीएड की करीब तीन हजार सीटों पर नए सत्र से प्रबंध समिति को सीधे प्रवेश लेने का अधिकार खत्म हो गया है। बीते वर्षों में छात्र प्रतिनिधियों ने अल्पसंख्यक बीएड कॉलेजों में प्रवेश में फर्जीवाड़े का आरोप लगाकर विश्वविद्यालय प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाए थे। इसी क्रम में विश्वविद्यालय ने बीएड में समान प्रवेश प्रक्रिया लागू करने के लिए मैनेजमेंट कोटा खत्म कर दिया। विश्वविद्यालय के अनुसार सहारनपुर, आगरा एवं रुहेलखंड विश्वविद्यालय में पहले से ही अल्पसंख्यक कॉलेजों में सभी प्रवेश काउंसिलिंग से होते हैं। ऐसे में सीसीएसयू भी मैनेजमेंट कोटा जारी नहीं रखेगा। इन कॉलेजों में एमएड के प्रवेश भी अब केंद्रीय प्रवेश परीक्षा में शामिल छात्रों से ही होंगे। बैठक में 40 शोधार्थियों को शोध उपाधि देने का भी निर्णय हुआ। वित्त अधिकारी रमेशचंद्र, डिप्टी रजिस्ट्रार सत्यप्रकाश, प्रो.अतवीर सिंह, प्रो.राकेश शर्मा, डॉ.जितेंद्र सिंह बैठक में मौजूद रहे। सदस्य सेवानिवृत्त जज आरबी मिश्रा, सहारनपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.वाई विमला, एवं डॉ.शैलेंद्र जायसवाल ऑनलाइन मौजूद रहे।

---------------

विद्या विश्वविद्यालय अब सीसीएसयू से नहीं

कार्यपरिषद ने बागपत रोड स्थित विद्या विश्वविद्यालय के अस्तित्व में आने से विद्या इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, विद्या इंस्टीट्यूट ऑफ़ क्रिएटिव टीचिंग को सीसीएसयू से असंबद्ध कर दिया है। सीसीएसयू से संबद्ध बीएड, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, बीएफए एवं बीजेएमसी कोर्स की संबद्धता समाप्त करने पर भी सहमति दे दी। वहीं स्व.आरसी त्यागी द्वारा सीसीएसयू को 29 वर्ष 11 महीने की अवधि तक एक रुपये प्रतिमाह की लीज पर दिए गए निजी मकान में कोर्स संचालित करने को समिति गठित कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें