छात्रों का हंगामा, विवि ने 70 किमी का केंद्र बदला
मेरठ में चौ. चरण सिंह विवि ने छात्रों के विरोध के बाद 70 किमी दूर बनाए गए परीक्षा केंद्र को स्थगित कर दिया। अब छात्र मुजफ्फरनगर में नए केंद्र पर परीक्षा देंगे। छात्रों ने रजिस्ट्रार से मुलाकात कर अपनी...
मेरठ। मुजफ्फरनगर से 70 साल किमी दूर मेरठ में बनाए गए छात्रों के परीक्षा केंद्र को चौ. चरण सिंह विवि ने स्थगित कर दिया है। अब छात्र अपनी परीक्षाएं मुजफ्फरनगर में ही नए केंद्र पर दे सकेंगे। विवि ने छात्रों के विरोध के बाद भारत आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का केंद्र स्वामी कल्याण देव गवर्मेंट आयुर्वेद कॉलेज एंड मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरनगर में कर दिया है। विवि में आज से बीएएमएस, बीयूएमएस की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। सोमवार को विनीत चपराना के नेतृत्व में भारत आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के छात्र विवि कैंपस पहुंचे और रजिस्ट्रार धीरेंद्र वर्मा से मिले। छात्रों ने कहा कि वे 70 किमी दूर आकर पेपर देने में असमर्थ हैं। छात्रों के साथ कॉलेज अधिकारी भी पहुंचे थे। छात्रों की परेशानी देखते हुए विवि ने केंद्र को बदलते हुए मुजफ्फरनगर में ही नया केंद्र बना दिया। पूर्व महामंत्री अंकित अधाना के अनुसार, छात्रों ने शनिवार को भी केंद्र बदलने की मांग उठाते हुए कैंपस में प्रदर्शन किया था, लेकिन इसका निर्णय लेने में दो दिन लग गए। विवि को पहले दिन ही केंद्र बदलना चाहिए था।
कैंपस में बीफॉर्मा की परीक्षाएं 11 से
विवि कैंपस में बीफॉर्मा प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 11 नवंबर से 18 नवंबर तक दो से पांच बजे की पाली में होंगी। छात्र प्रवेश पत्र विवि वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षाएं कांशीराम शोधपीठ भवन में होंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।