Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठChaudhary Charan Singh University Celebrates Seven-Day Sanskrit Vyas Ceremony with Competitions and Storytelling

कालीचरण चलवैजयन्ती कैंपस को, कथा में टीना अव्वल

मेरठ के चौ.चरण सिंह विवि में सात दिवसीय संस्कृत व्यास समारोह का समापन हुआ। अंतिम दिन कथावाचन में टीना ने विष्णु कथा, पारुल ने दशावतार कथा प्रस्तुत की। समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 10 Nov 2024 02:11 AM
share Share

मेरठ। चौ.चरण सिंह विवि में सात दिवसीय संस्कृत व्यास समारोह शनिवार को संपन्न हो गया। प्रो.विश्वनाथ स्वाईं, प्रो.छाया रानी एवं डॉ.चन्द्रशेखर मिश्र सारस्वत की अध्यक्षता में आखिरी दिन कथावाचन में टीना ने विष्णु कथा, पारुल ने दशावतार कथा एवं प्रो.पूनम लखनपाल ने शिवस्तुति प्रस्तुत की। समारोह में विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत किए गए। कथावाचन में टीना प्रथम, अंशिका-दिव्या संयुक्त रूप से द्वितीय एवं सृष्टि तृतीय रहीं। डेजी विशिष्ट स्थान पर रही। कालीचरणपौराणिक स्मार्यित्री चलवैजयन्ती सीसीएसयू कैंपस स्थित संस्कृत विभाग को मिली। प्रो.विश्वनाथ सवाईं ने कहा कि व्यास साहित्य का अध्ययन मानव जीवन को श्रेष्ठ बनाने में सहायक है। प्रो.सुधाकराचार्य त्रिपाठी ने छात्रों को संस्कृत के प्रचार-प्रसार को प्रोत्साहित किया। वर्ष 2025 में 23-29 अक्तूबर तक श्रीमद्भागवतपुराण एवं उसके छंद पर व्यास समारोह की सहमति बनी। डॉ.नरेन्द्र कुमार ने समारोह में विदेशों से भी संस्कृत अनुरागियों को जोड़ने पर जोर दिया। समन्वयक प्रो.वाचस्पति मिश्र ने अगले वर्ष व्यास समारोह को और बेहतर एवं वृहद स्तर पर बनाने पर जोर दिया। इस मौके पर डॉ.संतोष कुमारी, डॉ.चन्द्रशेखर मिश्र, प्रो.छाया रानी, डॉ.राजवीर, डॉ.ओमपाल, डॉ.कुलदीप तोमर, डॉ. विजय बहादुर, हेमंत, उज्ज्वल स्याल, मनीषा, रूबी, तुषार गोयल मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें