कैंपस में कोचिंग सेंटर, नाम तीसरे सरसंघचालक पर
Meerut News - चौधरी चरण सिंह विवि ने कैंपस में यूपीएससी कोचिंग सेंटर की मंजूरी दी है। यह केंद्र बाबा साहब देवरस के नाम से होगा और छात्रों को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज के प्रयासों से संविदा...
चौधरी चरण सिंह विवि ने कैंपस में यूपीएससी का कोचिंग सेंटर चलाने को मंजूरी दे दी है। यह केंद्र आरएसएस के तीसरे सरसंघचालक बाबा साहब देवरस के नाम पर होगा। विवि विशेषज्ञों के जरिए छात्र-छात्राओं को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कराएगा। छात्रों के लिए यह केंद्र निशुल्क होगा और प्रवेश के लिए चयन प्रक्रिया तय होगी। कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कार्यपरिषद की बैठक में विवि ने उक्त फैसला लिया। 41 छात्रों को शोध उपाधि दी गई हैं। विवि ने कैंपस में कौशल विकास मंत्रालय के कौशल विकास केंद्र खोलने के प्रस्ताव को भी सहमति दे दी है। बीते कुछ महीने से विवि और मंत्रालय के बीच इसके लिए पत्राचार चल रहा था। रजिस्ट्रार धीरेंद्र वर्मा, वित्त अधिकारी रमेश चंद्र, पूर्व न्यायाधीश आरबी मिश्रा, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, प्रो.वाई विमला, प्रो.हरिभाव खांडेकर, डॉ.शैलेंद्र जायसवाल, प्रो.भूपेंद्र सिंह प्रो. आरके सोनी, डॉ.असलम जमशेदपुरी, डॉ.प्रदीप चौधरी, डॉ.नाजिया तरन्नुम, डॉ.जितेंद्र सिंह, प्रो.वीरेंद्र गौतम, डिप्टी रजिस्ट्रार सत्य प्रकाश मौजूद रहे।
एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज के प्रयासों से बढ़ा वेतन
दो साल से शिक्षक-कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी में जुटे एमएलसी एवं कार्यपरिषद सदस्य डॉ.धर्मेंद्र भारद्वाज का प्रयास भी सफल हो गया। विवि ने संविदा शिक्षक एवं संविदा कर्मियों का वेतन बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। विवि के अनुसार संविदा शिक्षकों को 45, 51 और 58 हजार रुपये महीना दिए जाएंगे। नई नियुक्ति से आठ वर्ष तक की अवधि के शिक्षकों को 45 हजार, आठ से 15 वर्ष तक 51 हजार और 15 वर्ष से अधिक की सेवा पर 58 हजार रुपये मिलेंगे। यह सेवा अवधि केवल कैंपस की मानी जाएगी और इसमें ब्रेक नहीं होना चाहिए। प्रतिवर्ष शिक्षकों के रिसर्च पेपर, सेमिनार सहित विभिन्न बिंदुओं पर शैक्षिक मूल्यांकन भी होगा। वहीं संविदा कर्मचारियों के वेतन में अब हर दो साल में दस फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। ये संविदा कर्मचारी केवल विवि खाते से वेतन पाने वाले होंगे। दैनिक वेतन कर्मचारियों के लिए विवि यह फैसला पहले ही लागू कर चुका है। विवि के अनुसार जनवरी में शिक्षक-कर्मचारियों को बढ़ा वेतन मिलेगा। दिसंबर 2024 से यह निर्णय लागू माना जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।