Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठChaudhary Charan Singh University Announces NEP Semester Exams and PhD Admission Lists

दस दिसंबर से दो पालियों में एनईपी सेमेस्टर परीक्षाएं

चौ. चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में स्नातक एनईपी की परीक्षाएं 10 दिसंबर से शुरू होंगी। ये 45 दिन चलेंगी। विवि ने पीएचडी के लिए प्रवेश सूची भी जारी की है। छात्रों को फॉर्म भरने और प्रवेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 20 Nov 2024 01:47 AM
share Share

चौ.चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में स्नातक एनईपी प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं 10 दिसंबर से दो पालियो में होंगी। ये पेपर 45 दिन चलेंगे। विवि इसी हफ्ते परीक्षा कार्यक्रम जारी करने जा रहा है। विवि ने एनईपी के साथ ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल विषयों की मुख्य, बैक और सेमेस्टर बैक के परीक्षा फॉर्म भी ऑनलाइन कर दिए हैं। वार्षिक प्राइवेट परीक्षा फॉर्म जनवरी में शुरू होने की उम्मीद है। विवि के अनुसार छात्र एक दिसंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। कॉलेज दो दिसंबर तक फॉर्म सत्यापित करते हुए चार दिसंबर तक कैंपस स्थित विभाग में जमा कराएंगे। विवि के अनुसार स्नातक एनईपी में पंचम सेमेस्टर के साथ प्रथम सेमेस्टर के मेजर विषयों के फॉर्म भरने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही दो पूर्ण सेमेस्टर के फॉर्म भी एकसाथ नहीं भरे जा सकेंगे।

उर्दू, सांख्यिकी, केमेस्ट्री में पीएचडी प्रवेश की सूची जारी

विवि ने मुक्त श्रेणी में पीएचडी के लिए आवेदन करने वाले और इंटरव्यू दे चुके अर्ह छात्रों की प्रवेश सूची जारी कर दी है। विवि के अनुसार उर्दू, सांख्यिकी, केमेस्ट्री, होम साइंस, हिन्दी, राजनीति विज्ञान, इतिहास विषय में अर्ह पाए गए छात्र निर्धारित अवधि में अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूरी करा सकते हैं। तय तिथि में प्रवेश नहीं लेने पर छात्रों का आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। छात्र अधिक जानकारी विवि वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें