Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsChaudhary Charan Singh University Aims for Innovation in Research with Environmental Sustainability and Energy Projects

पर्यावरण, ऊर्जा पर मिलकर काम करेगा सीसीएसयू

Meerut News - चौ. चरण सिंह विवि रिसर्च और इनोवेशन में खुद को साबित करने जा रहा है। विवि को पर्यावरण स्थिरता और ऊर्जा पर काम करने की जिम्मेदारी मिली है। इसमें हाइब्रिड सुपर कैपेसिटर और सोलर सेल जैसे प्रोजेक्ट शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 15 Jan 2025 01:19 AM
share Share
Follow Us on

चौ. चरण सिंह विवि अगले कुछ वर्षों में रिसर्च और इनोवेशन की दुनिया में खुद को साबित करने जा रहा है। पार्टनरशिप्स फॉर एसीलेरेटिड इनोवेशन एंड रिसर्च (पेयर) स्कीम में विवि को पर्यावरण स्थिरता और ऊर्जा थीम पर काम करने की जिम्मेदारी मिली है। ऊर्जा में विवि तीन श्रेणियों में काम कर दुनिया को कुछ नया देने की कोशिश करेगा। जुलाई तक विवि को पेयर स्कीम में बजट मिलने की उम्मीद है। विवि यह काम डीयू के साथ मिलकर करेगा। सोलर सेल, सुपर कैपेसिटर विकसित करेगा विवि

विवि के अनुसार, पेयर में ऊर्जा और पर्यावरण स्थिरता की दो थीम दी गई हैं। विवि को इन्हीं थीम पर काम करना है। ऊर्जा श्रेणी में ऊर्जा संरक्षित करने के लिए विवि हाइब्रिड सुपर कैपेसिटर विकसित करेगा। इसके जरिए ज्यादा और लंबे समय तक ऊर्जा संरक्षित की जा सकेगी। ऊर्जा उत्पादन में विवि हाइड्रोजन उत्पादन और इसके संरक्षण के लिए नई विकल्प ढूंढेगा। सोलर सेल को किफायती और अधिक ऊर्जा तैयार करने के लिए भी विवि रिसर्च करने जा रहा है। पर्यावरण स्थिरता वर्ग में जैव-कचरे को प्रयुक्त की जाने वाली प्लास्टिक में बदलने और सूर्य की रोशनी में प्राकृतिक तरीके से जल शोधन की तकनीक विकसित करने में जुटेगा। उक्त रिसर्च के लिए विवि को डीयू के साथ 15 करोड़ रुपये का बजट मिलने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें