मेरठ: उद्यमियों ने ने कंबल और खाद्य सामग्री वितरित की
Meerut News - मेरठ में चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पदाधिकारियों ने स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित कॉलेज एवं मानसिक मंदित आश्रय गृह में 160 छात्रों और आश्रितों को कंबल और खाद्य सामग्री वितरित की। अध्यक्ष विपिन...
मेरठ। चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री दिल्ली रोड के पदाधिकारियों ने बाईपास स्थित स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित कॉलेज एवं मानसिक मंदित आश्रय गृह में कंबल, खाद्य सामग्री वितरित की। चैंबर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने करीब 160 छात्रों एवं आश्रितों को कंबल, रेवड़ी एवं फ्रूटी का वितरण किया। इस दौरान चैंबर अध्यक्ष विपिन अग्रवाल, महामंत्री शुभेन्द्र मित्तल, उपाध्यक्ष कमल भार्गव, कार्यकारिणी सदस्य अविनाश चन्द्र जुनेजा, मयूर मित्तल, पंकज मित्तल, शिवम अरोड़ा, संजीव मित्तल, सन्नी अग्रवाल एवं संजय अग्रवाल रहे। अध्यक्ष विपिन अग्रवाल और महामंत्री शुभेंद्र मित्तल ने कहा कि जरुरतमदों की सेवा की सच्ची मानवता है। उन्होंने अपील की है कि समाज के प्रबुद्ध लोगों को जरुरतमंदों, निर्धनों की सेवा के लिए आगे आना चाहिए और बढ़चढ़कर जरुरतमंदों की सेवा करनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।