Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठCharge of charging facility fee in the modification of Aadhar card

आधार कार्ड के संशोधन में सुविधा शुल्क वसूलने का आरोप

कस्बा स्थित सरकारी डाकघर में आधार कार्ड के हो रहे संशोधन में ग्रामीणों ने धांधली का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि डाकघर के कर्मचारी लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 6 Nov 2020 03:17 AM
share Share

कस्बा स्थित सरकारी डाकघर में आधार कार्ड के हो रहे संशोधन में ग्रामीणों ने धांधली का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि डाकघर के कर्मचारी लोगों से सुविधा शुल्क वसूलकर आधार कार्ड में संशोधन कर रहे हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से करने की बात कही है।

जानकारी के अनुसार, शासन स्तर से इस समय आधार कार्ड के संशोधन का कार्य चल रहा है। जानी स्थित सरकारी डाकघर में आधार कार्ड के संशोधन का कार्य भी हो रहा है। ग्रामीणों के अनुसार आधार कार्ड संशोधन की एवज में 100 से 200 रुपये वसूले जा रहे हैं। गुरुवार को डाकघर पहुंचे कुछ ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से करने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें