मरीज को भर्ती न करने पर अस्पताल में हंगामा
नौचंदी क्षेत्र के एक अस्पताल में शनिवार रात मरीज भर्ती करने को लेकर हंगामा हुआ। परिजनों ने आयुष्मान कार्ड दिखाया, लेकिन अस्पताल ने भर्ती से मना कर दिया। इस पर तीमारदारों ने विरोध किया और हंगामा बढ़...
नौचंदी क्षेत्र के एक अस्पताल में शनिवार रात मरीज भर्ती करने को लेकर हंगामा हो गया। आरोप है आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी अस्पताल मरीज को भर्ती नहीं कर रहा था। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक तीमारदार मरीज को लेकर जा चुके थे। मामला एल ब्लॉक स्थित एक निजी अस्पताल का है, जिसे डाक्टर दंपति चलाते हैं। शनिवार रात श्यामनगर निवासी एक युवक को लेकर उसके परिजन यहां पहुंचे। युवक के पैर का ऑपरेशन होना था। परिजनों ने आयुष्मान कार्ड दिखाया और मरीज को भर्ती करने की बात कही। आरोप है अस्पताल स्टाफ ने अनुमति न मिलने तक मरीज को भर्ती करने से मना कर दिया। इस पर अस्पताल में हंगामा हो गया। आरोप है अस्पताल स्टाफ ने तीमारदारों के साथ अभद्रता कर दी। काफी लोग एकत्र हो गए। उन्होंने अभद्रता का विरोध कर दिया। अस्पताल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। जब तक पुलिस पहुंचती, तब तक तीमारदार अपने मरीज को लेकर दूसरे अस्पताल रवाना हो गए। इंस्पेक्टर नौचंदी इलम सिंह ने बताया कि आयुष्मान कार्ड के लिए अस्पताल को अनुमति लेनी होती है। अस्पताल यही बात बोल रहा था लेकिन तीमारदार आक्रोशित हो गए। बाद में बात समझ आ गई और वह मरीज को लेकर चले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।