मौसम का मिजाज बदला, आंधी के साथ बूंदाबांदी
Meerut News - पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर सोमवार को मैदानों तक पहुंच गया। सोमवार दोपहर एकाएक मौसम ने करवट बदली और आंधी अपने साथ बूंदाबांदी लेकर आई।...
मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता
पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर सोमवार को मैदानों तक पहुंच गया। सोमवार दोपहर एकाएक मौसम ने करवट बदली और आंधी अपने साथ बूंदाबांदी लेकर आई। शहर के कुछ हिस्सों में केवल बूंदाबांदी हुई जबकि कुछ स्थानों पर तेज बौछारें गिरी। मौसम का मिजाज आज भी ऐसे ही जारी रहने के आसार हैं। कल से 29 मार्च तक मौसम पूरी तरह से साफ और शुष्क हो जाएगा। होली के अलगे दिन बाद यानी 30 मार्च को फिर से मौसम के करवट लेने के आसार हैं।
0.2 मिमी बारिश, पारा 32.4 डिग्री सेल्सियस
मेरठ। सोमवार दोपहर तेज धूल भरी हवाओं के बीच 0.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। मौसम वैज्ञानिक डॉ.एन सुभाष के अनुसार मोदीपुरम क्षेत्र में दिन का पारा 32.5 और रात का 17.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। शहर में अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। दिन-रात का पारा सामान्य से दो-दो डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है। डॉ.सुभाष के अनुसार आज दिन में बादल छाए रहने के आसार हैं। हल्की बारिश भी हो सकती है। वहीं मेरठ में सोमवार को एक्यूआई 232 दर्ज हुआ जो खराब श्रेणी में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।