Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsChandan Chauhan Inaugurates State-Level Football Tournament at Subharti University

अनुशासन के साथ खेलें, खेल जीवन का हिस्सा

Meerut News - मेरठ में सुभारती विश्वविद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में प्रदेश स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन बिजनौर सांसद चंदन चौहान ने किया। प्रतियोगिता में 20 टीमों के 400...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 23 Feb 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
अनुशासन के साथ खेलें, खेल जीवन का हिस्सा

मेरठ। प्रमुख संवाददाता -----------------

खेल हमारे जीवन का हिस्सा हैं। खेलों से एकाग्रता बढ़ती है। खिलाड़ियों को खेल भावना और अनुशासन के साथ खेल खेलने चाहिए। अपने कोच के बताए रास्ते पर चलने से सफलता मिलेगी। सुभारती विश्वविद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में आयोजित प्रदेश स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ पर यह बातें बिजनौर सांसद चंदन चौहान ने कही।

शारीरिक शिक्षा विभाग एवं खेल निदेशालय, उप्र फुटबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता एक मार्च तक चलेगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बनारस और झांसी के बीच हुआ। इसमें बनारस 7-0 से विजेता बना। शुभारंभ सांसद चंदन चौहान, कुलपति मेजर जनरल डॉ.जीके थपलियाल, कॉमनवेल्थ गेम्स की पदक विजेता बबिता नेगी, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी मेरठ अतुल सिन्हा, कवि डॉ.ईश्वरचन्द्र गंभीर, मेरठ फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव सिंह, उपाध्यक्ष ऋचा सिंह, डीन शिक्षा संकाय एवं संयोजक लेफ्टिनेंट डॉ.संदीप कुमार ने किया। डॉ.संदीप कुमार के अनुसार प्रतियोगिता में कुल 20 टीमों के चार सौ खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

संस्थापक डॉ.अतुल कृष्ण एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.शल्या राज एवं कार्यकारी अधिकारी डॉ.कृष्णा मूर्ति ने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय युवाओं की प्रतिभा को निखारने का काम कर रहा है। कुलपति मेजर जनरल डॉ.जीके थपलियाल ने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य पाने के बाद ही जीवन के अन्य कार्य सफलतापूर्वक किए जा सकते हैं। अतुल सिन्हा के अनुसार प्रतियोगिता की विजेता टीम राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। डॉ.ईश्वरचन्द्र गंभीर ने देश में प्रेम बढ़ाइये आपस में कर मेल, स्वस्थ रहे पहचान, खेलते रहो खेल पंक्तियां सुनाकर राष्ट्रभाव के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर डॉ.अतुल तिवारी, पूजा सिंह, डॉ.प्रवीन कुमार, डॉ.मंजू अधिकारी, डॉ.दीपक राघव, डॉ.अतुल तिवारी, डॉ.अंकित सिंह जादौन, डॉ.निशांत कुमार, शुभम राठी एवं कपिल शाक्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें