Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCentral Market Shastri Nagar Traders Demand Justice from Energy Minister Amid Legal Issues

सेंट्रल मार्केट के व्यापारी ऊर्जा राज्यमंत्री से मिले, ज्ञापन दिया

Meerut News - शास्त्रीनगर के सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों ने ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर से मुलाकात की। उन्होंने आवासीय क्षेत्र के व्यवसायिक प्रयोग के मामले में न्याय की मांग की। मंत्री ने व्यापारियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 4 Dec 2024 11:48 PM
share Share
Follow Us on

सेंट्रल मार्केट शास्त्रीनगर इलाके में आवासीय क्षेत्र के व्यवसायिक रूप में हो रहे प्रयोग एवं सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन प्रकरण को लेकर बुधवार को सेंट्रल मार्केट शास्त्रीनगर के व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर से मिला। उन्हें ज्ञापन दिया और न्याय दिलाने की मांग की। ऊर्जा राज्यमंत्री ने आवास विकास अफसरों के साथ बैठक कर पूरे मामले को लेकर चर्चा की। व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उनका अहित नहीं होने दिया जाएगा। व्यापार बचाओ संघर्ष समिति (शास्त्रीनगर-जागृति विहार) के पदाधिकारियों, व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल समिति संयोजक सतीश गर्ग, सह संयोजक जितेंद्र अग्रवाल अट्टू, विजय गांधी, नरेंद्र राष्ट्रवादी, सभासद वीरेंद्र शर्मा बिल्लू, संजीव पुंडीर के नेतृत्व में ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर के आवास पर पहुंचे। व्यापारियों ने ज्ञापन दिया और अपना पक्ष रखा। ऊर्जा राज्यमंत्री ने कहा कि व्यापारियों का अहित नहीं होने देंगे। जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह के सामने मामला रखेंगे और समाधान निकलाने का प्रयास करेंगे। जरूरत पड़ी तो सीएम से मिलकर समाधान करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में केपी सिंह, आलोक, नानक चंद शर्मा, संजीव रस्तोगी, दीपक रस्तोगी पम्मी, अशोक सोम, हिमांशु बत्रा सन्नी, पवन अग्रवाल, परवीन शर्मा, महिपाल भड़ाना, मुनीश शर्मा, नितिन अग्रवाल, अमर शर्मा, भारत भूषण, संजय सक्सेना रहे। दूसरी ओर, व्यापारियों ने छह दिसंबर को आम सभा बुलाई है। इसमें आंदोलन की रणनीति पर चर्चा होगी। व्यापारी अनिश्चितकालीन धरना-अनशन की तैयारियों में जुट गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें