डॉ. काउण्ट सीजर मैटी का जन्मदिन मनाया
Meerut News - मेरठ में इलेक्ट्रोपैथ प्रैक्टिशनर मेडिकल एसोसिऐशन और मेरठ मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रोपैथी द्वारा शनिवार को इलेक्ट्रोहोम्योपैथी के जनक डॉ. काउण्ट सीजर मेटी का 216वां जन्मदिवस मनाया गया। इस अवसर पर...
मेरठ इलेक्ट्रोपैथ प्रैक्टिशनर मेडिकल एसोसिऐशन व मेरठ मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रोपैथी के तत्वावधान में शनिवार को इलेक्ट्रोहोम्योपैथी के जनक डॉ. काउण्ट सीजर मेटी का 216वां जन्मदिवस मनाया गया। ईपी डॉ. प्रताप सिंह चौहान ने काउंट सीजर मेटी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित किया। ईपी डॉ. पवन कृपाल और डॉ. मोहम्मद आरिफ ने माल्यार्पण किया। डॉ. पवन ने कहा की इलेक्ट्रोहोम्योपैथी में असाध्य रोगों का उपचार संभव है। कार्यक्रम में डॉ. राजकुमार कैन, डॉ. वेदप्रकाश, डॉ. सुदेश पाल, डॉ. शरद पजवानी, डॉ. विनय कुमार, डॉ. वृजभूषण, डॉ. अनील कुमार, डॉ. अनुपम कान्त त्यागी, डॉ. जेएस राणा, डॉ. अशोक शर्मा आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।