भाई दूज : तिलक कर भाई से अपराध छोड़ने का संकल्प लिया
जिला कारागार में रविवार को भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्योहार भाई दूज धूमधाम के साथ मनाया गया। जेल प्रशासन की ओर से इसको लेकर विशेष इंतजाम किए गए थे। बह
जिला कारागार में रविवार को भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्योहार भैया दूज धूमधाम के साथ मनाया गया। जेल प्रशासन की ओर से इसको लेकर विशेष इंतजाम किए गए थे। बहनों ने जैसे ही भाई के माथे पर तिलक किया, उनकी आंख भर आई। सभी ने अपराध की सजा काट रहे भाइयों से अपराध छोड़ने का संकल्प लिया। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जिला कारागार में रविवार के दिन अवकाश रहता है। रविवार को भैया दूज का त्योहार था, जिस कारण जेल प्रशासन की ओर से मिलाई के विशेष इंतजाम किए गए थे। सुबह से ही जेल के बाहर बहनों की भीड़ जमा होने लगी जो अपने भाइयों को तिलक करने पहुंची थी। जेल प्रशासन ने बहनों को कोई दिक्कत न हो, इसको देखते हुए विशेष इंतजाम किए थे। जगह-जगह जेल रोड पर टेंट लगे थे। इसके अलावा कई जगह चाय व पानी के कैंप लगे थे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। चेकिंग की प्रक्रिया के बाद ही बहनों को कारागार में प्रवेश दिया गया। देर शाम तक बहनों की उनके भाइयों से मुलाकात कराई गई। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेष राज शर्मा ने बताया कि जिला कारागार में 627 बहनों ने अपने भाइयों का तिलक किया है। इनके अलावा छह पुरुष भी यहां बंद अपनी बहनों से तिलक कराने पहुंचे थे। कुछ आठ शिफ्ट में बहनों की मुलाकात कराई गई है। जिन बहनों के भाई नहीं आये, उनसे जेल के अफसरों ने तिलक कराया। जिला कारागार का माहौल अन्य दिनों के मुकाबले बदला बदला रहा। इस मौके पर जेलर अवनीश कुमार, केके दीक्षित, डिप्टी जेलर रामरतन, अलका सिंह, पूजा सिंह, रवि कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।