Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठCCSU Welcomes New Engineering Students Emphasizing Discipline and Career Development

आरम्भ से आगाज, छात्रों को अनुशासन की सीख

सीसीएसयू कैंपस के ऑडिटोरियम में सर छोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज के नव प्रवेशित विद्यार्थियों ने आरम्भ-24 कार्यक्रम से अपने करियर की शुरुआत की। शिक्षकों ने छात्रों को अनुशासन, धैर्य, और सामाजिक जीवन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 5 Oct 2024 12:06 AM
share Share

सीसीएसयू कैंपस स्थित ऑडिटोरियम में शुक्रवार को सर छोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज में नव प्रवेशित विद्यार्थियों ने आरम्भ-24 से अपने कॅरियर का आगाज किया। विवि ने विद्यार्थियों को धैर्य एवं अनुशासन के साथ आगे बढ़ने को प्रेरित किया। कहा अनुशासन एवं लगन से ही जीवन में उंचाइयों को हासिल किया जा सकता है। चीफ वार्डन प्रो.दिनेश कुमार ने कहा कि हॉस्टल में छात्र सामाजिक जीवन को बेहतर ढंग से जीना सीखें। यह उनके लिए भविष्य के लिए प्रशिक्षण है। चीफ प्रॉक्टर प्रो.बीरपाल सिंह ने कहा कि अनुशासन सफलता का सेतु है। यदि छात्र अनुशासन में रहते हैं तो जीवन में चुनौतियों का सामना करने में कठिनाइ नहीं होगी। डीएसडब्ल्यू प्रो.भूपेंद्र सिंह ने कहा कि विवि छात्रों के साथ खड़ा है। प्रो.अनिल मलिक ने कहा इंजीनियरिंग केवल शिक्षा पाने का ही माध्यम नहीं है बल्कि शोध और सह पाठ्यक्रम गतिविधियों का केंद्र भी है। डीन साइंस प्रो.जयमाला ने छात्रों से लक्ष्य के लिए धैर्य और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने को प्रेरित किया। निदेशक प्रो.नीरज सिंघल ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों को अनुशासन, शैक्षणिक प्रक्रियाओं में हिस्सा लेने की अपील की। इं.मनीष मिश्रा ने कहा कि इंजीनियरिंग केवल सैद्धांतिक ज्ञान तक सीमित नहीं है बल्कि इसके व्यवहारिक प्रयोग से समाज को सशक्त बनाया जा सकता है। इं.प्रवीण कुमार ने कहा कि छात्र किसी भी समस्या के लिए सीधे शिक्षकों से बात करें। डॉ.केआर बेंथम, डॉ.गौरव त्यागी, डॉ.पंकज कुमार, डॉ.कपिल कुमार, डॉ.अर्चना त्रिवेदी और डॉ.दिव्या शर्मा ने विभिन्न समितियों की प्रक्रिया समझाई। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। डॉ.शिवम गोयल, डॉ. स्वाति सिंह, डॉ.अर्पित छाबड़ा, निधि भाटिया, इं.मिलिंद, डॉ.मानव बंसल, विकास जैन सहित सभी विद्यार्थी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें