Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCCSU Students Bring Ganga Water for Prisoners from Kumbh Mela

वरिष्ठ जेल अधीक्षक को सौंपा महाकुंभ का ‘दिव्यजल

Meerut News - चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रयागराज महाकुंभ से गंगाजल लाकर जिला कारागार के बंदियों को सौंपा। छात्रों ने कहा कि इससे बंदियों को दिव्य कुंभ का लाभ मिलेगा। ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 10 Feb 2025 09:10 PM
share Share
Follow Us on
वरिष्ठ जेल अधीक्षक को सौंपा महाकुंभ का ‘दिव्यजल

चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्रों का दल सोमवार को प्रयागराज महाकुंभ से लौट आया। यह दल जिला कारागार पहुंचा और बंदियों के लिए संगम से जुटाया गंगाजल वरिष्ठ जेल अधीक्षक को सौंप दिया। बाद में ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने छात्रों के साथ क्रांतिकारियों की प्रतिमा को गंगा स्नान कराया। सीसीएसयू के छात्रों का एक दल तीन दिन पहले प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए रवाना हुआ। इन छात्रों को कारागार के बंदियों के लिए गंगाजल उठाना था ताकि सलाखों के पीछे होने के कारण दिव्य महाकुंभ से वंचित इन बंदियों और कैदियों को भी दिव्य कुंभ का लाभ दिला सकें। छात्र नेता विनीत चपराना का कहना था कि अपराध की राह पर चलने वाले लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का इससे अच्छा माध्यम नहीं हो सकता। रविवार को यह दल संगम पहुंचा। संगम में डुबकी लगाने के बाद छात्रों ने कारागार के लिए गंगाजल उठाया। उन्होंने प्रयागराज से मेरठ के बीच पड़ने वाले प्रत्येक कारागार को गंगाजल सौंपने की योजना बनाई थी। सोमवार दोपहर यह दल मेरठ आ गया और सीधे जिला कारागार आ पहुंचा। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने छात्रों का स्वागत किया। जहां छात्रों ने महाकुंभ से बंदियों के लिए जुटाया गंगाजल उन्हें सौंप दिया। यह जल कारागार की मुख्य पानी की टंकी में डाला जाएगा ताकि एक दिन जिला कारागार का प्रत्येक बंदी अथवा कैदी इस दिव्य कुंभ के जल से स्नान कर धर्मलाभ ले सकें। वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने आभार व्यक्त किया है।

क्रांतिकारियों की प्रतिमा को कराया गंगा स्नान

छात्रों का दल क्रांतिकारियों के लिए भी गंगाजल लेकर लौटा है। जिला कारागार से यह दल सीसीएसयू के त्रिमूर्ति चौक पर पहुंचा और वहां प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने तीनों क्रांतिकारियों की प्रतिमाओं को गंगा स्नान कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें