कैंपस में एमएससी फॉरेंसिक साइंस कोर्स शुरू
सीसीएसयू के जंतु विज्ञान विभाग में एमएससी फॉरेंसिक साइंस कोर्स शुरू हो गया है। छात्रों को अपराध विज्ञान और कानून की पढ़ाई मिलेगी। यह कोर्स इस वर्ष से शुरू हुआ है। विवि में एमएड के लिए ऑफर लेटर जमा...
सीसीएसयू कैंपस के जंतु विज्ञान विभाग में एमएससी फॉरेंसिक साइंस कोर्स शुरू हो गया है। कोर्स में छात्रों को अपराध विज्ञान एवं कानून पढ़ने को मिलेगा। विवि में यह कोर्स इस साल से शुरू हुआ है। डीयू और झांसी विवि में फॉरेंसिक साइंस पहले से ही चल रहे हैं। देश में फॉरेंसिक विशेषज्ञों की बढ़ती मांग के बीच सीसीएसयू ने भी यह कोर्स शुरू कर दिया है। एमएड में ओपन मेरिट में आज से ऑफर लेटर
विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में एमएड में रिक्त सीटों पर पहले से पंजीकृत, लेकिन अप्रवेशित अथवा काउंसिलिंग से छूटे छात्र आज से ऑफर लेटर जमा करा सकते हैं। विवि के अनुसार छात्र आज से 21 सितंबर तक विवि वेबसाइट से ओपन ऑफर लेटर डाउनलोड करते हुए संबंधित कॉलेज में जमा करा सकते हैं। कॉलेज प्राप्त आवेदनों से 24 सितंबर को मेरिट तैयार करते हुए जारी करेंगे। इस मेरिट से 25 से 27 सितंबर तक प्रवेश लिए जा सकेंगे। अधिक जानकारी विवि वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
बीयूएमएस, बीएएमएस के परीक्षा फॉर्म 22 तक
विवि से संबद्ध कॉलेजों में बीयूएमएस एवं बीएएमएस चतुर्थ व्यवसायिक की मुख्य एवं पूर्व के वर्षों में प्रवेशित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय व्यवसायिक की केवल पूरक परीक्षा के फॉर्म 22 सितंबर तक ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। भरे हुए फॉर्म 23 सितंबर तक संबंधित कॉलेज में जमा किए जा सकेंगे। कॉलेज ये फॉर्म 25 सितंबर तक कैंपस में जमा करेंगे।
नर्सिंग का परिणाम जारी
विवि ने बीएससी नर्सिंग प्रथम सेमेस्टर सप्लीमेंट्री और एमए अंग्रेजी द्वितीय सेमेस्टर का परिणाम जारी कर दिया है। छात्र आज से विवि वेबसाइट से परिणाम देख सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।