Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठCCSU Launches Jewelry Designing Course in Collaboration with Meerut Bullion Traders Association

ज्वेलरी डिजाइनिंग कोर्स शुरू, लैब-पुस्तकालय का उद्घाटन करेंगे राज्यपाल

चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के सहयोग से ज्वेलरी डिजाइनिंग कोर्स शुरू। 30 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया। लैब, क्लास और पुस्तकालय की स्थापना हुई। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 2 Sep 2024 01:59 AM
share Share

मेरठ। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय, जेम्स एंड ज्वेलरी इंस्टीट्यूट-मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के संयुक्त प्रयासों से सीसीएसयू में ज्वेलरी डिजाइनिंग कोर्स की शुरुआत हो गई। 30 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। नए कोर्स के लिए लैब, क्लास और पुस्तकालय की स्थापना की गई है। इसका उद्घाटन मंगलवार को प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी। वेस्ट यूपी की मेरठ की बात की जाए तो मेरठ को स्वर्ण नगरी के तौर पर भी जाना जाता है। मेरठ में तैयार होने वाली ज्वेलरी की डिमांड भारत ही नहीं बल्कि एशिया के प्रमुख देशों में भी देखने को मिलती है। इस बातों को ध्यान में रखते हुए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं को बीएससी ज्वेलरी डिजाइन कोर्स में अध्ययन शुरू कराया है, ताकि युवाओं को मेरठ में ही ज्वेलरी के क्षेत्र में बेहतर पैकेज के माध्यम से जॉब मिल पाए। बीएससी ज्वेलरी डिजाइन कोर्स के लिए 40 हजार रुपए प्रति वर्ष फीस निर्धारित की गई है, जिससे युवा इस रोजगारयुक्त कोर्स को कर सकें। इस कोर्स के लिए जहां शैक्षणिक ज्ञान विश्वविद्यालय परिसर में दिया जाएगा। प्रैक्टिकल मेरठ में ही बने ज्वेलरी डिजाइन के नेशनल इंस्टिट्यूट में युवाओं को प्रशिक्षण कराया जाएगा।

कोट्स

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के साथ मिलकर ज्वैलरी डिजाइनिंग कोर्स की शुरुआत हो चुकी है। पहले सत्र में 30 विद्यार्थी प्रवेश ले चुके हैं। लैब आदि का उद्घाटन राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी। मेरठ में अनेकों तरह की स्वर्ण, हीरे की ज्वेलरी डिजाइन की जाती है, जिनको डिजाइन करने में बंगाल के कारीगरों को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। ऐसे में इस कोर्स को करने वाले युवाओं के लिए भी जॉब की अनेकों संभावनाएं मेरठ जैसे क्षेत्र में भी खुल जाएगी।

प्रदीप अग्रवाल, अध्यक्ष मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें