अब घर बैठे पढ़ें लाइब्रेरी की पुस्तकें और जर्नल्स
मेरठ में सीसीएसयू कैंपस में राजा महेन्द्र प्रताप पुस्तकालय एवं इक्लेट अहमदाबाद द्वारा वर्कशॉप आयोजित की गई। विशेषज्ञों ने बताया कि ई-रिसोर्सेज का उपयोग करने के लिए छात्रों को लाइब्रेरी में आने की...
मेरठ। सीसीएसयू कैंपस में शुक्रवार को राजा महेन्द्र प्रताप पुस्तकालय एवं इक्लेट अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में वर्कशॉप हुई। वर्कशॉप में विशेषज्ञों ने कहा कि लाइब्रेरी में मौजूद ई-रिसोर्सेज पढ़ने के लिए लाइब्रेरी में आने की जरुरत नहीं होगी। यह समस्त सामग्री पाठकों के द्वार पर ही मिल सकेगी। प्रो. जमाल अहमद सिद्दीकी के अनुसार बीते छह माह से इसके लिए विवि में काम चल रहा था। इसे ही वर्कशॉप में छात्र और शोधार्थियों को डिजिटल स्क्रीन से समझाया गया। प्रो. सिद्दीकी के अनुसार उक्त योजना में प्रत्येक विद्यार्थी की ईमेल आईडी पर एक मेल पहुंचेगा, जिसमें वह दिए गए लिंक पर स्वयं को रजिस्टर करते हुए अपना पासवर्ड बनाएंगे। इसके बाद लॉगइन करके सीधे ई-रिसोर्स पर पहुंच जाएंगे और फुल टेक्स्ट डॉक्यूमेंट पढ़ सकते हैं। ई-रिसोर्सेज में स्प्रिंगर नेचर, कैंब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस, टेलर एंड फ्रांसिस एवं पीयरसन जैसे प्रमुख प्रकाशकों की पुस्तकें घर बैठे ही पढ़ी जा सकेंगी। तीन सौ से अधिक ई-जर्नल्स तक भी छात्रों की पहुंच होगी। प्रो. मृदुल गुप्ता, प्रो. भूपेंद्र सिंह एवं इक्लेट अहमदाबाद से वैभव गोयल रहे। सविता मित्तल, आलोक कुमार, यशवेंद्र प्रताप, असलम जमशेदपुरी, नवीन लोहनी, कृष्ण कुमार, बाबूराम, विजय लक्ष्मी, मनोज कुमार एवं सुमनलता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।