Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठCCSU Cancels Drawing and Painting Paper UG Students Face Exam Form Issues

कॉलेजों में 14 को ड्राइंग-पेटिंग का पेपर निरस्त

चौ. चरण सिंह विवि ने 14 अक्तूबर को ड्राइंग एंड पेंटिंग का पेपर निरस्त कर दिया है। अन्य सभी विषयों के पेपर पूर्व निर्धारित समय पर होंगे। छात्रों ने यूजी एनईपी के परीक्षा फार्म में समस्याओं की शिकायत की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 12 Oct 2024 12:42 AM
share Share

चौ.चरण सिंह विवि ने 14 अक्तूबर को कॉलेजों में प्रस्तावित माइनर इलेक्टिव कोर्स में ड्राइंग एंड पेंटिंग का पेपर निरस्त कर दिया है। सीसीएसयू के अनुसार क्यूए-210101-टी के पेपर को छोड़कर उक्त तिथि को प्रस्तावित अन्य सभी विषयों के पेपर यथावत एवं पूर्व निर्धारित समय पर होंगे। विवि के अनुसार स्पेशल बैक परीक्षा में केवल ड्राइंग एंड पेंटिंग का ही पेपर निरस्त किया है। बाकी पेपर में कोई बदलाव नहीं है। छात्र अधिक जानकारी विवि वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा फॉर्म भरने में दिक्कत, छात्र परेशान

सीसीएसयू में यूजी एनईपी में विषम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने में छात्रों ने परेशानी का दावा किया है। सबसे ज्यादा दिक्कत पांचवे सेमेस्टर के परीक्षा फार्म में है। इसमें माइनर रिसर्च प्रोजेक्ट का विकल्प नहीं है जबकि पांचवें सेमेस्टर में रिसर्च प्रोजेक्ट अनिवार्य रूप से लेना है। छात्रों ने रिसर्च प्रोजेक्ट के बिना ही फॉर्म भर दिए हैं। पूर्व महामंत्री अंकित अधाना के अनुसार अनेक छात्रों के फार्म में आधार कार्ड पहले से ही पंजीकृत होना बताया जा रहा है जिससे फार्म सब्मिट नहीं हो पा रहा। कुछ कोड में विषय के नाम गलत आ रहे हैं। छात्रों ने विवि से परीक्षा फॉर्म में आ रही समस्याओं को सही कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें