Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCCSU Campus Hosts Clothing Donation Drive and Theatre Event on November 23

सीसीएसयू कैंपस में दान में आए दो हजार से ज्यादा वस्त्र

Meerut News - सीसीएसयू कैंपस में सर छोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा उन्नत भारत अभियान के तहत दो हजार से अधिक वस्त्र दान किए गए। यह पहल जरुरतमंदों के लिए राहत प्रदान करेगी। 23 नवंबर को उपटा नाट्य समारोह भी आयोजित...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 21 Nov 2024 01:17 AM
share Share
Follow Us on

सीसीएसयू कैंपस में सर छोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा उन्नत भारत अभियान के तहत वस्त्रदान कार्यक्रम में बुधवार को दो हजार से अधिक वस्त्र दान हुए। विवि के शिक्षक, छात्र, कर्मचारी, अधिकारी, आगंतुक एवं स्थानीय निवासियों ने गर्म कपड़े दान किए। संयोजक इं.आशुतोष मिश्रा के अनुसार विवि की यह पहल जरुरतमंदों के लिए राहत देगी। विवि सभी कपड़ों की साफ-सफाई और मरम्मत के बाद पैकिंग करते हुए वितरित करेगा। निदेशक प्रो.नीरज सिंघल, प्रशासनिक अधिकारी डॉ.केपी सिंह, डॉ.अर्पित छाबड़ा, विकास धामा, शोभित सक्सेना, प्रियंका सिंह, अभिषेक शर्मा, रंजू अरोड़ा मौजूद रहे। 23 नवंबर को विवि कैंपस में उप्टा नाट्य समारोह

यूनाइटेड प्रोगेसिव थियेटर एसोसिएशन मेरठ अपने 15 वें स्थापना दिवस पर 23 नवंबर को सीसीएसयू कैंपस स्थित अटल प्रेक्षागृह में नाट्य समारोह करेगा। तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल और उर्दू विभाग के सहयोग से प्रस्तावित इस समारोह में विवि और कॉलेजों के प्रतिभाग भी शामिल होंगे। पं.दीनदयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज में हुई प्रेसवार्ता में उप्टा अध्यक्ष भारत भूषण शर्मा ने कहा कि नगर की रंगमंच प्रतिभाओं को प्रेरित और सम्मानित करने के उद्देश्य से यह नाट्य समारोह होगा। समारोह में देश के तीन प्रतिष्ठित दल एवं उप्टा के कलाकारों द्वारा एक नाटक और दिल्ली की टीम के तीन नाट्य मंचन होंगे। 23 नवंबर को नाट्य मंचन में दिल्ली के नाट्य दल किस्सा कुर्सी का, कैशलेस, ईडिपस एवं बुड्ढा मर गया जैसे नाटकों को मंचित करेंगे। संस्कार भारती मेरठ महानगर के अध्यक्ष डॉ.मयंक अग्रवाल के अनुसार संस्कार भारती का उद्देश्य अपनी सनातन विधाओं को निरंतर गतिशील बनाए रखना है। इसी क्रम में इस साल भी नाट्य मंचन प्रस्तावित हैं। प्रो.प्रशांत कुमार, अनिल शर्मा, विनोद बेचैन, डॉ.दिशा दिनेश, शीलवर्धन, डॉ.सुधा शर्मा, प्रो.असलम जमशेदपुरी, डॉ.मनोज कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे।

छात्र-छात्राओं को मिले टैबलेट

डीएन पालीटेक्निक में बुधवार को यांत्रिकी, सिविल, विद्युत, कम्प्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए। कार्यवाहक प्रिंसीपल मनोज वार्ष्णेय और डीजी शक्ति के संस्थागत चेयरमैन विपिन कुमार ने शुभारंभ किया। बीपी सिंह, नरेंद्र कुमार, अर्चना गोयल, अजय शुक्ला, शिव कुमार, पूजा रानी, आशीष कुमार, कपिल एवं अनिल कुमार शर्मा मौजूद रहे।

27 नवंबर से कैंपस में धरने का ऐलान

सीसीएसयू कैंपस में आदेशपाल शिवकुमार ने पदोन्नति सहित विभिन्न बिंदुओं पर कार्रवाई नहीं होने पर 27 नवंबर से धरने की घोषणा की है। शिवकुमार के अनुसार हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद विवि कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। ऐसे में वह विवश होकर 27 नवंबर से धरने पर बैठे जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें