Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCCS University Competes with IGNOU and Rajarshi Tandon University in Distance Education

राजर्षि टंडन-इग्नू को टक्कर देगा सीसीएसयू का ओडीएल

Meerut News - चौ. चरण सिंह विवि, मेरठ मंडल में इग्नू और राजर्षि टंडन मुक्त विवि को चुनौती देगा। विवि ने कम फीस और नियमित परीक्षा प्रणाली की पेशकश की है। मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस और अन्य पाठ्यक्रमों के परीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 21 Nov 2024 10:41 PM
share Share
Follow Us on

चौ. चरण सिंह विवि मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा (ओडीएल) मेरठ मंडल के छह जिलों में इग्नू एवं राजर्षि टंडन मुक्त विवि के केंद्रों को टक्कर देगा। मंडल में इन दोनों विवि के एक लाख के अधिक विद्यार्थी विभिन्न विषयों में पंजीकृत हैं। सीसीएसयू की कम फीस, रेगुलर के समान परीक्षा प्रणाली, पाठ्यक्रम से छात्रों के लिए यह इग्नू एवं राजर्षि टंडन मुक्त विवि का विकल्प बन सकता है। विवि ने इग्नू एवं राजर्षि मुक्त विवि के कंटेंट को भी अपने सिलेबस में शामिल किया है। विवि के अनुसार, अभी तक जारी मुक्त विवि की तुलना में सीसीएयसू की फीस सबसे कम होगी। मेडिकल के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन

विवि ने मेरठ मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस तृतीय प्रोफेशनल भाग-1, भाग-दो रेगुलर-सप्लीमेंट्री और एमडी, एमएस, डीएम पाठ्यक्रमों के परीक्षा फॉर्म आज से ऑनलाइन हो जाएंगे। छात्र दो दिसंबर तक फॉर्म भरते हुए तीन दिसंबर तक कॉलेज में जमा करा सकते हैं। कॉलेज यह फॉर्म चार दिसंबर तक विवि में जमा करेगा।

जून 2027 तक कॉलेजों को नैक जरूरी

विवि ने संबद्ध कॉलेजों को जून 2027 से पहले हर हाल में नैक मूल्यांकन कराने के आदेश दिए हैं। विवि के अनुसार जो कॉलेज यूजीसी की धारा 12-ख की मान्यता के लिए अर्ह हैं, उन्हें नैक बाध्यकारी है।

चुनौती मूल्यांकन का परिणाम जारी

विवि ने विभिन्न विषयों में चुनौती मूल्यांकन के परिणाम जारी कर दिए हैं। छात्र विवि वेबसाइट से अपने परिणाम देख सकते हैं। जिन विषयों का परिणाम जारी हुआ है उसमें बीएएमएस, बीएससी, बीएससी नर्सिंग, बीपीटी, बीए, एमए और एमबीबीएस शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें