Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठCBSE Releases Class 10 12 Board Exam Datesheet for 2024

मेरठ के 28 हजार 550 छात्र देंगे सीबीएसई परीक्षा

- बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी, 15 फरवरी से एग्जाम शुरू - 4 अप्रैल

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 21 Nov 2024 12:22 AM
share Share

सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 12वीं और 10वीं की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी और 4 अप्रैल को समाप्त होंगी। इस बारे में बोर्ड परीक्षा के सिटी कोऑर्डिनेटर व केएल इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने बताया कि डेटशीट जारी कर दी गई है। डेटशीट में कहीं कोई समस्या नहीं है। परीक्षा में समय अंतराल भी ठीक दिया गया है। मेरठ जनपद से कुल 28550 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बेहतर तैयार हुई डेटशीट

डेटशीट तैयार करते समय दोनों कक्षाओं में दो विषयों के बीच पर्याप्त अंतराल दिया गया है। परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे शुरू होंगी।

86 दिन पहले जारी हुई डेटशीट

पहली बार डेटशीट परीक्षा शुरू होने से करीब 86 दिन पहले जारी की गई है।

डेटशीट जल्दी जारी होने से यह होंगे लाभ

छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी पहले से ही शुरू कर सकेंगे, जिससे उन्हें परीक्षा की चिंता से उबरने और परीक्षाओं में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

यहां करें जानकारी

- वेबसाइट www.cbse.gov.in पर परीक्षा को लेकर जानकारी की जा सकती है।

- मेरठ जनपद से हाईस्कूल में लगभग 15900 और इंटरमीडिएट में लगभग 12650 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें