Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCBSE Class 12 Physics Exam Difficulty Sparks Feedback from Schools

स्कूलों ने भेजा सीबीएसई फिजिक्स के पेपर का फीडबैक

Meerut News - मेरठ में, सीबीएसई 12वीं फिजिक्स परीक्षा को कठिन मानते हुए स्कूलों ने बोर्ड को फीडबैक भेजा है। स्कूलों ने छात्रों को आगे के पेपर पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि पेपर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 23 Feb 2025 04:21 AM
share Share
Follow Us on
स्कूलों ने भेजा सीबीएसई फिजिक्स के पेपर का फीडबैक

मेरठ। सीबीएसई परीक्षा में 12वीं में फिजिक्स का पेपर कठिन होने को लेकर स्कूलों की ओर से बोर्ड की फीडबैक भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि बोर्ड की ओर से इस मामले में कोई निर्णय लिया जाएगा। इस बीच स्कूलों ने छात्रों से आगे के पेपर पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है। वेद इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन एडवोकेट अजीत चौधरी ने बताया कि मेरठ जिले से दर्जन भर से अधिक स्कूलों ने फिजिक्स के कठिन पेपर को लेकर फीडबैक भेज दिया है। जिले की एसोसिएशन के माध्यम से भी फीडबैक दिया जा रहा है। जब पेपर कठिन आता है तो स्टेप मार्किंग, ग्रेस अंक और जितना पेपर एनसीईआरटी से बाहर से पूछा जाता है, उन अंकों पर बोर्ड छात्रहित में निर्णय लेता है। इसलिए परीक्षार्थी परेशान नही हों। फिजिक्स के शिक्षक व एक्सपर्ट अखिलेश मिश्रा ने बताया कि पेपर एनसीईआरटी से बाहर का आया। अधिकतम न्यूमेरिकल्स, बहुविकल्पीय प्रश्न भी एनसीईआरटी से बाहर के थे। डेरीवेशन बहुत कम पूछे गए। थ्योरी पेपर से गायब रही। ऐसे में परीक्षार्थियों को परेशान नहीं होना चाहिए। पेपर में हमेशा स्टेप मार्किंग होती है। जितनी भी कैलकुलेशन सही की होगी, उसके अंक जरूर मिलते हैं। इसलिए आगे की तैयारी में परीक्षार्थी जुट जाए। इसके अलावा सीबीएसई ग्रेस अंक भी शामिल करता है। ऐसे में परीक्षार्थियों का ध्यान रखा जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें