Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCBSE Board Exams Begin with Strict Checking in Meerut English and Entrepreneurship Papers Conducted

सख्त चेकिंग के साथ शुरू हुई सीबीएसई बोर्ड परीक्षा, दस बजे के बाद नो एंट्री

Meerut News - मेरठ में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 32 केंद्रों पर कड़ी चेकिंग के साथ शुरू हुईं। पहले दिन 10वीं में अंग्रेजी और 12वीं में इंटरप्रिन्योरशिप का पेपर हुआ। परीक्षा शांतिपूर्ण रही, लेकिन कुछ केंद्रों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 16 Feb 2025 03:38 AM
share Share
Follow Us on
सख्त चेकिंग के साथ शुरू हुई सीबीएसई बोर्ड परीक्षा, दस बजे के बाद नो एंट्री

मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता शनिवार से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 32 केंद्रों पर सख्त चेकिंग के साथ शुरू हुईं। सुबह ठीक दस बजे से केंद्र के गेट बंद कर दिए गए। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी हुई। पहले दिन 10वीं में अंग्रेजी विषय का पेपर रहा और 12वीं में इंटरप्रिन्योरशिप का पेपर हुआ। अंग्रेजी विषय में ठीक ठाक परीक्षार्थी उपस्थित हुए। परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर दोपहर में 1:30 बजे समाप्त हुई।

परीक्षा केंद्रों के मुख्य गेट पर सुबह नौ बजे से प्रवेश शुरू हो गया। छात्राओं के लिए महिला स्टाफ और छात्रों के लिए पुरुष स्टाफ को तलाशी के लिए लगाया गया। स्टेशनरी किट, पानी की बोतल पारदर्शी ले जाने की अनुमति दी गई। परीक्षार्थी जब पेपर देकर निकले तो उनका कहना था कि परीक्षा सामान्य रही। अंग्रेजी लिट्रेचर में पेपर कुछ लंबा रहा, जिसके लिए टाइम पर फोकस करना पड़ा। परीक्षार्थियों के अनुसार यदि सीमित शब्द व टाइम को नही देखते तो लिट्रेचर का पेपर छूट भी सकता था। पैसेज कुछ कठिन लगा। बाकी क्रिएटिव राइटिंग स्किल पर पूछा गया प्रश्न सभी के लिए रोचक रहा। अंग्रेजी कम्युनिकेटिव में परीक्षार्थियों ने ग्रामर को अच्छी बताया। पेपर स्कोरिंग था, लेकिन एक दो सवाल घुमाकर पूछे गए थे।

कड़ी सुरक्षा के बीच हुई परीक्षा

परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू रही। परीक्षा छूटने के बाद केंद्रों के बाहर स्टाफ की ड्यूटी रही, ताकि समूह में परीक्षार्थी एकत्र नहीं हों, लेकिन कुछ केंद्रों के बाहर जाम की स्थिति बन गई। वेस्ट एंड रोड के स्कूलों के बाहर, बीडीएस, केएल आदि के बाहर अभिभावक बच्चों को लेने पहुंचे तो जाम लग गया। परीक्षा में मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया था। सिटी कोऑर्डिनेटर सुधांशु शेखर व सपना आहूजा ने बताया परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। आउट ऑफ सिलेबस वाले प्रश्न पर विशेषज्ञ शिक्षक ने ही सीधे सीबीएसई को फीडबैक भेजा होगा। फिलहाल इसकी जानकारी नही है।

उपस्थिति परीक्षार्थी पर एक नजर

10वीं अंग्रेजी लिट्रेचर 15857 में से 15765 उपस्थित, 92 अनुपस्थित

10वीं अंग्रेजी इलेक्टिव 107 में सभी उपस्थित

12वीं इंटरप्रिन्योरशिप में 69 में से 68 उपस्थित, एक अनुपस्थित रहा।

आउट ऑफ सिलेबस आया चार अंक का सवाल

अंग्रेजी विषय विशेषज्ञ ने बताया कि इंग्लिश कम्युनिकेटिव 101 का पेपर सरल रहा लेकिन चार अंक का एक प्रश्न आउट सिलेबस था। एक कविता है मिरर, जोकि सिलेबस में नहीं है। उसमें एक प्रश्न पूछ गया, लेकिन बाकी पेपर सरल था।

फोटो नैना मित्तल

छात्रों का कहना

- पेपर का कुछ स्तर कठिन कहा जा सकता है, उसमें ट्रिक लगाकर हल करना उचित लगा। सेकेंड पैसेज में घुमाकर सवाल पूछे गए- नैना मित्तल, एमपीजीएस, शास्त्रीनगर

- पेपर में ग्रामर सरल रही लेकिन कुछ लिट्रेचर का भाग ऐसा था, जिसके लिए टाइम अधिक चाहिए था। गहराई में जाकर सवाल पूछे गए थे, हालांकि पेपर पूरा कर लिया और अच्छा रहा। - शाहनवी सिंघल, एमपीजीएस, शास्त्रीनगर

- पेपर बहुत सरल रहा। थोड़ा लंबा कह सकते हैं, लेकिन कोई कठिनाई नहीं हुई। पेपर टाइम मैनेजमेंट के साथ पूरा कर लिया गया -सुभांश कौशिक, केएल

-पहली बार बोर्ड देते समय घबराहट जरूर थी, लेकिन जब पेपर दिया तो कोई समस्या नहीं हुई। इसके अलावा केंद्रों पर माहौल भी अच्छा मिला-ऋषि शर्मा, दसवीं परीक्षार्थी

फोटो यशिका

- पहली बार बोर्ड परीक्षा दी। घबराहट के साथ उत्साह भी था, क्योंकि तैयारी अच्छी थी। पेपर में कुछ प्रश्न घुमाकर पूछे गए, लेकिन बहुत कठिन नहीं लगा -यशिका, दसवीं परीक्षार्थी

फोटो आहान

- परीक्षा ठीक रही। केंद्रों पर सख्ती थी। सभी कुछ सामान्य लगा। पेपर देते हुए कब तीन घंटे हो गए, समय का पता नहीं चला - आहान, दसवीं परीक्षार्थी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें