सीबीएसई बोर्ड : 29 हजार 600 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम का इंतजार
Meerut News - सीबीएसई बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम का परीक्षार्थियों को इंतजार है। मेरठ में हाईस्कूल के 16,000 और इंटरमीडिएट के 13,600 परीक्षार्थी हैं। आज परिणाम जारी होने की संभावना जताई जा रही...

सीबीएसई बोर्ड में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में परीक्षा परिणाम का परीक्षार्थियों को लगातार इंतजार हो रहा है। आज मंगलवार को उम्मीद है कि परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा। मेरठ जनपद में हाईस्कूल में 16 हजार और इंटमरीडिएट में 13 हजार 600 परीक्षार्थी हैं। कुल परीक्षार्थी 29 हजार 600 हैं, जिनका परीक्षा परिणाम जारी होना है। सीबीएसई बोर्ड की सिटी कार्डिनेटर व एमपीजीएस की प्रधानाचार्या सपना आहूजा ने बताया कि परीक्षा परिणाम के लिए अभी कोई अधिकारिक घोषणा जारी नहीं की गई है। उम्मीद है कि आज मंगलवार को परिणाम जारी हो ऐसी संभावना जताई जा रही है। शतप्रतिशत नहीं कहा जा सकता है।
परीक्षार्थियों से यही निवेदन है कि धैर्य व बिना तनाव के परीक्षा परिणाम का इंतजार करें। सहोदय के अध्यक्ष राहुल केसरवानी का कहना है कि परीक्षा परिणाम जारी होने की कोई सूचना सोमवार तक नहीं मिली है। आज जारी होने की केवल संभावनाएं हैं। जानकारी नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।