Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCBI Raids Meerut District Hospital in Bribery Case Involving CGST Officials

सीबीआई का मेरठ जिला अस्पताल में छापा

Meerut News - सीबीआई टीम ने मेरठ जिला अस्पताल में छापा मारा। दो वांछित सीजीएसटी अधिकारियों ने गलत तरीके से मेडिकल कागजात बनवाए थे और रिश्वत मांगने के आरोप में जांच की जा रही है। सीबीआई ने अस्पताल के डॉक्टर से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 22 Feb 2025 05:05 AM
share Share
Follow Us on
सीबीआई का मेरठ जिला अस्पताल में छापा

मेरठ। सीबीआई टीम ने शुक्रवार दोपहर जिला अस्पताल मेरठ में छापा मारा। सीजीएसटी कार्यालय के दो वांछित अधिकारियों ने मेरठ जिला अस्पताल से अपने मेडिकल के कागजात बनवाए थे और इनके आधार पर छुट्टी के लिए आवेदन किया था। सीबीआई टीम एक डॉक्टर समेत कई लोगों से पूछताछ की। जिला अस्पताल के सीसीटीवी कंट्रोल रूम में वीडियो फुटेज की भी पड़ताल की और कुछ फुटेज को कब्जे में लिया है। फरार आरोपियों की धरपकड़ में सीबीआई टीम लगी है। आरोप है कि मेरठ के कृष्णा विहार निवासी व्यापारी अनिल राघव से सीजीएसटी कार्यालय में तैनात अधीक्षक आफताब सिंह और इंस्पेक्टर विकास कुमार ने दो लाख रुपये रिश्वत मांगी थी। अनिल की फर्म के खरीद-बिक्री बिलों में गड़बड़ी बताकर ब्लैकमेल किया जा रहा था। 10 फरवरी को अनिल राघव ने सीबीआई से शिकायत की जिसके बाद 11 फरवरी की शाम मेरठ सीजीएसटी कार्यालय में दबिश देकर एक निजी चालक को रिश्वत की रकम लेते हुए गिरफ्तार दिखाया गया।

वहीं, आफताब सिंह और विकास फरार हो गए। इस मामले में सीबीआई ने मुकदमा दर्ज किया और दोनों अफसरों को वांटेड घोषित कर दिया। इधर, दोनों अफसरों ने अपने कुछ मेडिकल के कागजात लगाए और छुट्टी पर चले गए।

सीबीआई ने छानबीन की तो पता चला दस्तावेज मेरठ जिला अस्पताल के डॉक्टर यशवीर ने बनाए थे। इसी मामले में जांच को सीबीआई टीम शुक्रवार दोपहर जिला अस्पताल पहुंची। यहां डॉक्टर यशवीर से पूछताछ की और एक टीम ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम में वीडियो फुटेज की जांच की। सीबीआई टीम पता करने में लगी रही कि दोनों अफसरों ने जिला अस्पताल आकर दस्तावेज बनवाए थे या फिर कोई खेल किया गया।

वीडियो फुटेज कब्जे में ली

सीबीआई टीम ने 12 फरवरी से लेकर 19 फरवरी तक की वीडियो फुटेज को कब्जे में लिया है। पुलिस अफसरों ने बताया दोनों फरार सीजीएसटी अफसरों के मेरठ जिला अस्पताल आने का कोई रिकार्ड नहीं मिला है। दोनों के मोबाइल की लोकेशन भी संबंधित तारीख में जिले से बाहर है। ऐसे में ये दस्तावेज कैसे जारी हुए, इसकी जांच की जा रही है। दो घंटे छानबीन के बाद सीबीआई टीम मेरठ से लौट गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें