Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCareer Counseling Lecture on Time Management at Subharti University

करियर काउंसलिंग ऑन टाइम मैनेजमेंट विषय पर एक दिवसीय अतिथि व्याख्यान का आयोजन

Meerut News - सुभारती विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग में 'समय प्रबंधन पर कैरियर काउंसलिंग' शीर्षक से व्याख्यान आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता प्रो. अर्चना रानी ने छात्रों को समय प्रबंधन के महत्व के बारे में जानकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 29 Sep 2024 11:45 PM
share Share
Follow Us on

सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ के ललित कला विभाग में समय प्रबंधन पर कैरियर काउंसलिंग शीर्षक से एक व्याख्यान हुआ। व्याख्यान में मुख्य वक्ता आरजीपीजी कॉलेज की ड्राइंग एवं पेंटिंग विभाग की अध्यक्ष प्रो अर्चना रानी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वन्दना व दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। ललित कला महाविद्यालय के प्रो. पिंटू मिश्रा ने प्रो. अर्चना रानी को स्मृति चिन्ह एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया। डॉ. अंशू श्रीवास्तव व डॉ. वंदना तोमर ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन रमेश चन्द्र मौर्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पर्यवेक्षक अजय, तकनीकी टीम एवं फोटोग्राफी टीम का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। इस दौरान परफॉर्मिंग आर्ट्स विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. भावना ग्रोवर, एनीमेशन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. विधि खंडेलवाल, फैशन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. नेहा और पेंटिंग एवं एप्लाइड आर्ट विभाग के सभी शिक्षक मौजूद रहे। प्रो. अर्चना रानी ने समय प्रबंधन पर करियर काउंसलिंग कर अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने छात्रों को समय के उचित उपयोग और उसके प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. वंदना तोमर द्वारा किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें