दोस्त की कार ले जाकर गिरवी रख दी
Meerut News - गाजियाबाद के मुरादनगर निवासी शरीफ ने बताया कि 7 अक्टूबर को एक युवक ने उनकी कार मांगी, लेकिन वह वापस नहीं आई। जांच में पता चला कि युवक ने कार को मेरठ में गिरवी रख दिया। पुलिस ने तहरीर मिलने पर जांच...
Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 25 Nov 2024 12:26 AM
गाजियाबाद के मुरादनगर निवासी शरीफ ने बताया कि 7 अक्टूबर को उनके मोहल्ले का रहने वाला एक युवक अपनी पत्नी को डाक्टर के ले जाने की बात कहकर उनकी गाड़ी मांगकर ले गया। मजबूरी समझकर उन्होंने कार दे दी। वह कई दिन इंतजार करते रहे लेकिन कार वापस नहीं आई। वह उस युवक के घर चक्कर लगाते रहे लेकिन वह आज कल, आज कल करता रहा। छानबीन में पता चला कि उस युवक ने उनकी कार को मेरठ के लिसाड़ीगेट में रहने वाले अपने किसी रिश्तेदार के यहां गिरवी रख दी है। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद जांच शुरु कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।