Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCar Collision with Police Vehicle in Mawana Injures Four Officers Trader Released

व्यापारी ने पुलिस वाहन में मारी टक्कर, इंस्पेक्टर और चार दरोगा घायल

Meerut News - मवाना में एक व्यापारी ने सोमवार रात पुलिस के प्राइवेट वाहन में टक्कर मार दी, जिससे इंस्पेक्टर और चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, मंगलवार को पुलिस ने व्यापारी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 11 Sep 2024 01:58 AM
share Share
Follow Us on

मेरठ/मवाना। मवाना में सोमवार देररात मेरठ रोड स्थित कस्बा पुलिस चौकी के पास कार सवार व्यापारी ने पुलिस के प्राइवेट वाहन में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी को अस्पताल लाया गया था, जहां उपचार कराया गया। मंगलवार को पुलिस ने ही समझौता कर व्यापारी को बिना कार्रवाई छोड़ दिया। मवाना में सोमवार देररात इंस्पेक्टर रामवीर सिंह अपने थाने के चार दरोगा के साथ दबिश के लिए जा रहे थे। दरोगा की प्राइवेट कार और सरकारी गाड़ी को पुलिस चौकी के सामने खड़ा कराया था। इस दौरान मवाना का एक कारोबारी अपनी कार लेकर आया और दरोगा की कार में पीछे से टक्कर मार दी। कार इसके बाद पुलिस के सरकारी वाहन से जा भिड़ी। हादसे में इंस्पेक्टर और चार दरोगा घायल हो गए। सभी घायलों को मवाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं व्यापारी को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने उसकी डॉक्टरी कराई है।

मंगलवार को पुलिस ने बिना किसी कार्रवाई व्यापारी और उसकी कार को छोड़ दिया। थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने बताया देर रात पुलिस चौकी के पास हादसा हुआ था। हादसे में पांच पुलिसकर्मियों को चोट आई थी। इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। क्राइम इंस्पेक्टर रामवीर सिंह ने बताया कि व्यापारी की गाड़ी पर स्पेशल पुलिस ऑफिसर यानी एसपीओ लिखा था। उत्तराखंड का नंबर था। यह गाड़ी एनसीआर में मियाद पूरी कर चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें