दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर चलती कार में लगी आग
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर एक वैगनआर कार में आग लग गई। कार में सवार परिवार ने समय रहते कूदकर जान बचाई। आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। पुलिस और फायर टीम को सूचित किया गया। घटना गाजियाबाद में हुई और...
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार सुबह चलती कार में अचानक आग लग गई। कार सवार लोगों ने कूदकर जान बचाई। इस दौरान कार पूरी तरह से आग की लपटों में घिर गई और धूं धूं कर जलने लगी। आसपास से गुजर रहे लोगों ने वीडियो बनानी शुरू कर दी। कुछ लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम और फायर टीम को सूचना दी। घटना गाजियाबाद इलाके की बताई गई है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को दिन निकलते ही एक वैगनआर कार में अचानक आग लग गई। दिल्ली निवासी परिवार इसी वैगनआर कार में सवार होकर देहरादून की ओर जा रहा था। कार में सीएनजी किट लगी थी और आशंका है कि शार्ट सर्किट होने के कारण सीएनजी कार में आग लगी। इस दौरान कार के चालक ने कार को रोका और इसमें सवार सभी लोग बाहर कूदकर भागे। शुक्र रहा कि सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए। इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। दूसरी ओर कार में पूरी तरह से आग फैल गई। इसके बाद फायर टीम मौके पर पहुंची और आग को काबू किया। हालांकि कार पूरी तरह से जल गई। परतापुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि हादसा गाजियाबाद इलाके में हुआ है और वहीं कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।