Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCar and Bike Collision in Meerut Young Man Seriously Injured

बेकाबू कार की बाइक से भिड़ंत, मजदूर घायल

Meerut News - मेरठ में जीडी चौराहे पर कार और बाइक की भिड़ंत में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को अस्पताल भेजा गया जहां उसके पैर और कूल्हे में फ्रेक्चर की पुष्टि हुई। दुर्घटना के बाद पुलिस और कार चालक ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 24 Feb 2025 04:27 AM
share Share
Follow Us on
बेकाबू कार की बाइक से भिड़ंत, मजदूर घायल

मेरठ। कार्यालय संवाददाता पुलिस लाइन के जीडी चौराहे पर रविवार को बड़ा हादसा होते-होते बचा। यहां कार व बाइक की भिड़ंत हो गई, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में युवक को अस्पताल भिजवाया गया, जहां से उसे गढ़ रोड स्थित अस्पताल रेफर कर दिया गया। युवक के पैर व कूल्हे में फ्रेक्चर बताया गया है।

पुलिस लाइन में काम चल रहा है। प्रमोद नाम के युवक को ठेका दिया गया है, जिसकी देखरेख में काफी युवक काम कर रहे हैं। सुबह करीब 11 बजे दो युवक बाइक से काम पर आ रहे थे। जैसे ही गेट नंबर तीन से प्रवेश किया, जीडी चौराहे के निकट अचानक आई तेज रफ्तार कार से उनकी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों करीब 15 फुट दूर जाकर गिरे और घायल हो गए। कार चालक ने ब्रेक लगा दिए। आसपास मौजूद पुलिसकर्मी दौड़कर मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को संभाला। कार चालक ने मानवता दिखाते हुए घायल दोनों युवकों को बैठाया और साकेत स्थित निजी अस्पताल ले आए। बाइक चला रहे युवक को ज्यादा चोट नहीं लगी थी, जिस कारण उसे प्राथमिक उपचार देकर भेज दिया गया लेकिन बाइक पर पीछा बैठे युवक को गंभीर चोट लगी थी। उसके एक्सरे में कूल्हे, पसली और एक पैर में घुटने से ऊपर दो फ्रेक्चर की पुष्टि हो गई। कार किसी पुलिस अधिकारी की बताई जा रही है, जिन्होंने युवक के उपचार का भरोसा दिलाया। घायल युवक की पहचान सौरभ निवासी परतापुर के रूप में हुई, जिसके परिवार को बुला लिया गया। कुछ देर बाद सौरभ को गढ़ रोड स्थित दूसरे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। सौरभ के पिता हरिसिंह ने बताया कि उनसे पुलिस अधिकारी ने बात की है और पूर्ण उपचार का भरोसा दिलाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें