कार सवार बदमाशों ने सरेआम किया युवक का अपहरण, छह पर मुकदमा
Meerut News - ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के माधवपुरम में शनिवार शाम को छह बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर लिया। उसे शातब्दीनगर ले जाकर मारपीट की गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिससे पुलिस ने युवक को रोहटा फाटक के...
ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में माधवपुरम स्थित रॉयल पैलेस के पास शनिवार शाम सरेशाम कार सवार छह बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर लिया। शातब्दीनगर ले जाकर उसके साथ मारपीट की गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तो बदमाश रोहटा रोड फाटक के पास उसे फेंककर फरार हो गए। पीड़ित ने इस मामले में छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। माधवपुरम शिवशक्ति नगर निवासी विशाल उर्फ नंदू ने बताया कि वह बर्थ डे पार्टी में गया था। रॉयल पैलेस वाली गली में वह अपने दोस्त के साथ खड़ा था। तभी काले रंग की कार में सवार छह युवक उसे तमंचे और पिस्टल के बल पर कार में डालकर ले गए। परिजनों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर विशाल के अपहरण की सूचना दी। पुलिस ने विशाल का नंबर ट्रेस करते हुए उसे रोहट फाटक के पास से बरामद कर लिया। पुलिस ने घायल विशाल को जिला अस्पताल भेजा। पूछताछ में विशाल ने बताया कि कार सवार युवकों ने उसका अपहरण कर शताब्दीनगर ले जाकर मारपीट की। आरोपी उसे रोहटा फाटक के पास छोड़कर फरार हो गए। मामले में वेदांत वर्मा, निक नेगी, चुटकी, रिहान, हिमांशु अग्रवाल, मनीष, एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी सिटी का कहना है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।