कैंट बोर्ड सीईओ ने गांधी बाग का किया निरीक्षण
Meerut News - बुधवार को कैंट बोर्ड सीईओ जाकिर हुसैन ने अधिकारियों के साथ गांधी बाग का निरीक्षण किया। बैठक में बच्चों के लिए व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने सफाई व्यवस्था, कैंटीन व्यवस्था और वाकिंग...
बुधवार को कैंट बोर्ड सीईओ जाकिर हुसैन ने गांधी बाग का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। गत दिनों जिला रजत सिंह जैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में कैंट बोर्ड को गांधी बाग को बच्चों के लिए व्यवस्थित करने के लिए कहा गया था। इसको लेकर कैंट बोर्ड सीईओ जाकिर हुसैन ने बुधवार को इंजीनियर पीयूष गौतम, सेनेटरी अधीक्षक वीके त्यागी आदि के साथ गांधी बाग की सफाई व्यवस्था, कैंटीन व्यवस्था, वाकिंग स्थल आदि स्थलों का जायजा लिया गया। उन्होंने गांधी बाग की सफाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के दिए निर्देश दिये। गांधी बाग में घूमने आने वाले नागरिकों की भीअक्सर शिकायत रहती है कि कैंट बोर्ड एंट्री शुल्क ले रहा है, फिर भी साफ-सफाई व सौंदर्यीकरण देखने को नहीं मिलता है। सीईओ ने अधिकारियों को गांधी बाग को सुव्यवस्थित करने को कहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।