Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCanara Bank Workshop on Youth Entrepreneurship Scheme for Self-Employment
स्वरोजगार के लिए हुई प्रशिक्षण कार्यशाला
Meerut News - कैनरा बैंक ने स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें युवाओं को युवा उद्यमी योजना की जानकारी दी गई। इस योजना के तहत 21 से 40 वर्ष के युवक-युवती स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं और...
Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 7 Jan 2025 02:09 AM
कैनरा बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें युवाओं को प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई युवा उद्यमी योजना की जानकारी दी गई। कार्यशाला में यूथ कैरियर डवलेपमेंट रिसर्च फाउंडेशन के सचिव बनी सिंह चौहान ने योजना के बारे में जानकारी दी। बताया कि यह योजना प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उद्यमी बनाने में सहायक है। इसमें 21 से 40 वर्ष तक के ग्रामीण एवं शहरी युवक युवती स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं तथा पांच लाख तक का चार वर्षों तक ब्याज मुक्त लोन मिलेगा। वहीं 10 फीसदी मार्जिन मनी सब्सिडी में दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।