Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCanara Bank Organizes Seminar in Meerut for Scissor Cluster Businessmen

कैंची व्यापारियों को केनरा बैंक ने दी लोन योजनाओं की जानकारी

Meerut News - मेरठ में कैचियान में कैनरा बैंक द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सुबोध कुमार मलिक और अन्य बैंक अधिकारियों ने कैंची कारोबारियों को लोन योजनाओं की जानकारी दी। बैंक ने कैंची कलस्टर को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 7 Dec 2024 02:07 AM
share Share
Follow Us on

मेरठ। शुक्रवार को कैचियान में लीड बैंक केनरा बैंक की ओर से संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि केनरा बैंक आगरा सर्कल डीजीएम सुबोध कुमार मलिक, एजीएम दिव्य लोचन स्वार, एलडीएम सुशील कुमार मजमूदार रहे। संचालन वरिष्ठ प्रबंधक रविकांत अंगरीश ने किया। अनीस रईस कैंची एवं अन्य कारोबारियों ने अतिथि बैंक अफसरों का स्वागत किया। बैंक की ओर से कैचियान को कैची कलस्टर के रूप में चिह्नित किया गया है। कलस्टर में कैंची कारोबारियों को बैकिंग योजनाओं के साथ लोन की स्कीम बताई और योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। कैंची व्यापारियों की समस्याएं सुनी और समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान कैंची व्यापारियों को पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई समेत अन्य बैकिंग योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित होने को कहा। बैंक ने कैंची कलस्टर को कैंची हब के रूप में स्थापित करने के लिए कदम बढ़ाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें