Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठCanara Bank Launches New Savings Schemes for Women and Youth with Unique Benefits

केनरा बैंक बचत खाते पर महिलाओं को दे रहा कैंसर सुरक्षा बीमा

केनरा बैंक ने महिलाओं के लिए 'केनरा एंजल' बचत खाता योजना और युवाओं के लिए 'सेविंग केनरा एस्पायर' योजना शुरू की है। महिलाओं को कैंसर इलाज का बीमा और व्यक्तिगत ऋण की सुविधाएं मिलेंगी, जबकि युवाओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 22 Oct 2024 02:12 AM
share Share

मेरठ। केनरा बैंक ऐसी बचत योजना लाया है, जिसमें पैसे को खाते में रखने के बदले न सिर्फ ब्याज मिलेगा बल्कि कई और सुविधाएं भी मिलेंगी। केनरा बैंक के सहायक महाप्रबंधक दिव्यलोचन स्वार ने बताया कि केनरा बैंक ने महिलाओं के लिए केनरा एंजल नाम से नई बचत खाता योजना शुरू की है। इस योजना में खाताधारक के लिए कैंसर देखभाल, प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन की सुविधाएं शामिल हैं। योजना के तहत खाते में न्यूनतम पांच हजार रुपये बैलेंस रखने पर तीन लाख, तीस हजार रुपये बैलेंस रखने पर पांच लाख और एक लाख रुपये बैलेंस रखने पर 10 लाख रुपये का कैंसर इलाज बीमा मुफ्त मिलेगा। 18 से 69 साल की महिला यह खाता खोल सकती हैं।

इसके अलावा युवाओं के लिए सेविंग केनरा एस्पायर नाम से योजना शुरू की है। इसमें जीरो बैलेंस पर बचत खाला खुलता है। इसमें न्यूनतम पांच हजार रुपये बैलेंस रखने पर एक ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स की मुफ्त सदस्यता और 25 हजार रुपये बैलेंस रखने पर दो कोर्स की सदस्यता मुफ्त मिलती है। 18 से 28 साल के युवा इसका लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा शिक्षा ऋण लेने पर 0.50 प्रतिशत की छूट मिलती है। वेतन भोगियों के लिए भी बैंक के पास कई आकर्षक बचत योजना है।

--------

फेस्टिवल ऑफर में लोन के ब्याज में छूट

सहायक महाप्रबंधक दिव्यलोचन स्वार ने बताया कि केनरा बैंक त्योहारी सीजन में गृह ऋण और कार ऋण पर भी ब्याज में छूट दे रहा है। दोनों ऋण पर प्रोसेसिंग और फाइल चार्ज माफ है। इसके अलावा गृह ऋण मात्र 8.40% और कार लोन 8.80% ब्याज दर पर दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें