Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठCanara Bank Empowers 29 Women with Sewing Training Certificates in Meerut

सिलाई प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए

केनरा बैंक मेरठ के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने 29 महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रमाण पत्र वितरित किए। मुख्य अतिथि राकेश खन्ना ने महिलाओं को प्रमाण पत्र दिए। निदेशक विवेक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 4 Oct 2024 11:59 PM
share Share

केनरा बैंक मेरठ के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम में 29 महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। मुख्य अतिथि राकेश खन्ना मंडल प्रबंधक ने महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए। निदेशक विवेक सुकृष्ण ने कहा कि देश के विकास हेतु ग्रामीण महिलाओं का उत्थान आत्मनिर्भर होना आवश्यक है। साथ ही संस्थान गतिविधियों के संबंध में सभी को अवगत कराया। ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट से सात अक्तूबर से प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी, जिसमें प्रार्थी आवेदन कर सकते है। कार्यक्रम का संचालन ट्रेनिंग कॉर्डिनेटर रमेश चंद्र जोशी एवं माधुरी शर्मा ने किया। कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के लिए सक्षम बनाना है, ताकि वे सिलाई कौशल सीखकर आत्मनिर्भर बन सकें और अपना व्यवसाय शुरू कर सकें। इस तरह के कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें