सिलाई प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए
केनरा बैंक मेरठ के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने 29 महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रमाण पत्र वितरित किए। मुख्य अतिथि राकेश खन्ना ने महिलाओं को प्रमाण पत्र दिए। निदेशक विवेक...
केनरा बैंक मेरठ के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम में 29 महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। मुख्य अतिथि राकेश खन्ना मंडल प्रबंधक ने महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए। निदेशक विवेक सुकृष्ण ने कहा कि देश के विकास हेतु ग्रामीण महिलाओं का उत्थान आत्मनिर्भर होना आवश्यक है। साथ ही संस्थान गतिविधियों के संबंध में सभी को अवगत कराया। ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट से सात अक्तूबर से प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी, जिसमें प्रार्थी आवेदन कर सकते है। कार्यक्रम का संचालन ट्रेनिंग कॉर्डिनेटर रमेश चंद्र जोशी एवं माधुरी शर्मा ने किया। कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के लिए सक्षम बनाना है, ताकि वे सिलाई कौशल सीखकर आत्मनिर्भर बन सकें और अपना व्यवसाय शुरू कर सकें। इस तरह के कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।