Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठCanara Bank Celebrates Foundation Day at Rural Self-Employment Training Institute

केनरा बैंक के ग्रामीण विकास में योगदान पर की चर्चा

केनरा बैंक ने ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में अपने स्थापना दिवस का उत्सव मनाया। प्रशिक्षुओं, निदेशक और ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर्स ने इस दिन को मिलकर मनाया। निदेशक ने बैंक के इतिहास और ग्रामीण...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 21 Nov 2024 12:36 AM
share Share

केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में केनरा बैंक का स्थापना दिवस मनाया। संस्थान के प्रशिक्षुओं, निदेशक और ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर्स ने एकजुट होकर इस विशेष दिन को उत्साहपूर्वक मनाया। निदेशक ने केनरा बैंक के गौरवशाली इतिहास और इसके ग्रामीण विकास में योगदान की चर्चा की। उन्होंने बताया कि केनरा बैंक केवल एक वित्तीय संस्थान नहीं है, बल्कि यह ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक मिशन है। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए की गई है। कार्यक्रम के दौरान संस्थान की विभिन्न उपलब्धियों का भी उल्लेख किया गया। ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर ने बताया कि संस्थान ने अब तक सैकड़ों लोगों को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार के लिए सक्षम बनाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें