Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठCampus entrance two days opportunity to collect fees

कैंपस एंट्रेंस : फीस जमा करने को दो दिन मौका

चौ.चरण सिंह विवि कैंपस-कॉलेजों में एमफिल,एमएड, बीपीएड, एमपीएड एवं एलएलएम में ऑनलाइन फॉर्म भरने के बावजूद फीस जमा नहीं करने वाले छात्र आज और कल दो दिन में पेमेंट कर सकते हैं। यह राहत केवल उन्हीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 6 Aug 2020 03:16 AM
share Share

चौ.चरण सिंह विवि कैंपस-कॉलेजों में एमफिल,एमएड, बीपीएड, एमपीएड एवं एलएलएम में ऑनलाइन फॉर्म भरने के बावजूद फीस जमा नहीं करने वाले छात्र आज और कल दो दिन में पेमेंट कर सकते हैं। यह राहत केवल उन्हीं छात्रों को मिलेगी जो फॉर्म तो भर चुके हैं और केवल फीस बाकी है।

विवि के अनुसार मेरठ-सहारनपुर मंडल के नौ जिलों में उक्त कोर्स में 5193 छात्र हैं जिन्होंने फॉर्म तो भर दिया, लेकिन फीस बाकी है। विवि के अनुसार छात्र छह एवं सात अगस्त को ऑनलाइन फीस जमा कराते हुए प्रक्रिया पूरी कर दें। इसके बाद छात्रों को कोई मौका नहीं मिलेग। नए आवेदन की तिथि फिलहाल नहीं बढ़ेगी। विवि में कुल 12 हजार 35 आवेदन हुए हैं जिसमें से 6842 ने ही फीस जमा कराई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें