मारपीट मामले में दबाव बनाने को बैल की गोली मारकर हत्या
क्षेत्र के ग्राम मोड़ खुर्द में शुक्रवार सुबह दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर दबाव बनाने के लिए अपने ही बैल को गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की तो...
क्षेत्र के ग्राम मोड़ खुर्द में शुक्रवार सुबह दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर दबाव बनाने के लिए अपने ही बैल को गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की तो पूरा मामला फर्जी निकला। पुलिस ने बैल का पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों पक्षों से व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध मारपीट करने व बैल को गोली मारने की तहरीर दी है। पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ पूरे मामले की जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा तथा बैल को गोली मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
थाना प्रभारी शिवदत्त सिंह ने बताया की शुक्रवार को क्षेत्र के ग्राम मोड़ खुर्द के रहने वाले मुकीम उर्फ काला ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर खेत से गांव की ओर आ रहा था। जब वह गांव के तालाब के पास पहुंचा तो उसे गांव के ही रहने वाले मीरा उर्फ मीर हसन उर्फ अन्ना व मुस्कान बाइक पर सवार होकर जाते मिले। इसी बीच रास्ता देने को लेकर मुकीम और मीर हसन में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद मीर हसन उर्फ मीरा व मुस्कान ने लाठी डंडों से मुकीम पर हमला बोल दिया। मारपीट में मुकीम बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद मीर हसन ने पुलिस को सूचना दी कि उसके घर पर आकर मुकीम व उसके साथियों ने गोलियां चलाई है। जिसमें उसके बैल की गोली लगने से मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब ग्रामीणों से पूछताछ की तो मालूम हुआ कि मीर हसन ने अपने ही बैल को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और उसके बाद मुकीम पक्ष के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाना पुलिस को यह झूठी सूचना दी। उसके घर पर मुकीम व उसके साथियों ने जानलेवा हमला किया है। पुलिस ने मुकीम व मुस्कान को हिरासत में लेकर थाना भिजवा दिया। इसके बाद थाना प्रभारी शिवदत्त सिंह ने बैल का पशु चिकित्सक से पोस्टमार्टम कराया तथा उसे गड्ढा खुदवाकर दबवा दिया। घटना की जांच करने के लिए गांव में फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों पक्ष एक दूसरे के विरुद्ध मारपीट करने व बैल को गोली मारने की तहरीर दे रहे हैं। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। जो भी व्यक्ति इस मामले में दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।