Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठBSP Leadership Reshuffle Amid Controversy Over Munquad Ali s Son s Walima

मेरठ : बसपा में भारी फेरबदल, मंडल और जिला प्रभारी बदले

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मुनकाद अली के बेटे के वलीमा को लेकर विवाद के चलते पार्टी नेतृत्व ने मेरठ मंडल और जिला प्रभारियों में फेरबदल किया है। प्रशांत गौतम की जगह सतपाल पिपला को मेरठ मंडल का प्रभारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 11 Nov 2024 11:42 PM
share Share

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व राज्यसभा सांसद मुनकाद अली के बेटे के वलीमा को लेकर चल रहा विवाद शांत नहीं हो रहा है। अब बसपा नेतृत्व ने मेरठ मंडल प्रभारी और जिला प्रभारियों को बदल दिया है। पूर्व मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम की जगह सतपाल पिपला को मेरठ मंडल की जिम्मेदारी मिली है। ऋषि गौतम, हेमंत प्रधान, ईश्वर चंद मेरठ के नए जिला प्रभारी बनाए गए हैं। बसपा में पिछले कुछ दिनों से मुनकाद अली के बेटे की वलीमा का मामला छाया हुआ है। आरोप-प्रत्यारोप भी चल रहे हैं। इस बीच सोमवार को पार्टी नेतृत्व ने मेरठ, बागपत और हापुड़ जिलों को लेकर मंडल प्रभारियों में फेरबदल कर दिया है। मेरठ के मंडल प्रभारी रहे प्रशांत गौतम की जगह सतपाल पिपला को मेरठ मंडल का प्रभारी बनाया गया है। उनके साथ नौशाद अली, जगरूप जाटव और मोहित आनन्द को भी मेरठ मंडल का प्रभारी बनाया गया है। ये चारों मिलकर मेरठ, बागपत और हापुड़ जिले के संगठनात्मक कार्य को देखेंगे। डा.कमल सिंह पहले से मेरठ जिले के मंडलीय प्रभारी हैं। उधर, मेरठ जिले में डा.ऋषि गौतम, हेमंत प्रधान, ईश्वर चंद के साथ कांति प्रसाद को मेरठ जिले की जिम्मेदारी मिली है। कांति प्रसाद पहले से मेरठ जिले के प्रभारी हैं। डा.ऋषि गौतम चौ.चरण सिंह विवि के छात्र नेता रहे हैं। नई तीन नियुक्ति महावीर प्रधान, दिनेश काजीपुर और राकेश वर्मा के स्थान पर की गई है। जिला प्रभारी रहे महावीर प्रधान, दिनेश काजीपुर को पूर्व मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम के साथ पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है।

बहन मायावती के नेतृत्व में बसपा मजबूत

राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती के नेतृत्व में बसपा एकजुट और मजबूत है। एकजुटता के साथ पार्टी नेताओं के साथ मिलकर काम किया जाएगा

-मोहित कुमार जाटव, जिलाध्यक्ष, बसपा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें