ग्रामीण क्षेत्र में भी मिले शहर जैसी संचार कनेक्टिविटी : सांगवान
Meerut News - बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने लोकसभा की बैठक में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में 4जी और 5जी कनेक्टिविटी की आवश्यकता है। उन्होंने बीएसएनएल को सुझाव दिए कि नेटवर्क गुणवत्ता में सुधार किया जाए और...
ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर संचार ढांचे के साथ ही शहर जैसी 4 जी एवं 5 जी कनेक्टिविटी की बहुत आवश्यकता है। बीएसएनएल को इस दिशा में सुधार करना चाहिए। यह बातें बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने सोमवार को ग्रामीण एवं दूरदराज के क्षेत्रों में दूरसंचार सेवाएं विषय पर हुई लोकसभा की एस्टीमेट कमेटी की बैठक के दौरान कही। सांगवान ने इस दौरान बीएसएनएल की 4जी एवं 5जी सेवा प्रदर्शन पर 6 सूत्रीय सुझाव पत्र भी कमेटी को दिया। जिसमें उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में 4जी के बुनियादी ढांचे का तेजी से विस्तार करने, नेटवर्क की गुणवत्ता और ग्राहक अनुभव में सुधार लाने, 5 जी सेवाओं की पहुंच बढ़ाने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी सार्वभौमिक सेवा दायित्व निधि (यूएसओएफ) का प्रभावी ढंग से उपयोग किया जाना आवश्यक है। सांगवान ने बताया कि देश में दो लाख से ज्यादा ग्राम पंचायतों को बीएसएनएल नेटवर्क से जोड़ा गया है लेकिन कनेक्टिविटी दिक्कत की शिकायत बनी रहती है। इसमें सुधार के साथ ही अधिकारियों की जवाबदेही तय करना बहुत जरूरी है। वहीं सीयूजी नंबर भी ग्रामीण क्षेत्रों में ढंग से काम नहीं करते हैं। बीएसएनएल का इस सब पर काम करके गांवों में भी शहर जैसा नेटवर्क और सुविधाओं को देना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।