सौरभ हत्याकांड : जेल में बंद साहिल से भाई देवांश ने की मुलाकात
Meerut News - सौरभ राजपूत हत्याकांड में जेल में बंद साहिल शुक्ला से 52 दिन बाद उसके भाई देवांश शुक्ला ने मुलाकात की। दोनों भाई मिले और रोने लगे। मुस्कान, जो इस मामले में शामिल है, से कोई नहीं मिला। देवांश ने साहिल...

सौरभ राजपूत हत्याकांड में जेल की सलाखों के पीछे बंद साहिल शुक्ला से शनिवार को 52 दिन बाद भाई देवांश शुक्ला ने मुलाकात की। वारदात के बाद पहली बार मिले दोनों भाई फूट-फूटकर रोए। दोनों के बीच करीब 28 मिनट की बातचीत हुई। उधर, मुस्कान से अभी तक कोई मिलने नहीं पहुंचा है। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में तीन मार्च को मुस्कान रस्तौगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला संग मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी। दोनों ने बेरहमी से कत्ल करते हुए सौरभ के शव के चार टुकड़े किए और उसे एक नीले रंग के प्लास्टिक के ड्रम में डालकर सीमेंट का घोल भर दिया।
पुलिस ने मुस्कान और साहिल शुक्ला को गिरफ्तार किया और सौरभ का शव बरामद कर लिया। सोशल मीडिया पर यह कत्ल ‘नीला ड्रम के टाइटल से वायरल हो गया। 19 मार्च को पुलिस ने मुस्कान-साहिल को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मुस्कान के लिए फांसी मांगी ेे परिजन अपनी बेटी मुस्कान के लिए फांसी की मांग करते दिखे तो साहिल के परिवार ने भी उससे दूरी बना ली। दोनों के सलाखों के पीछे पहुंचने के बाद अभी तक केवल साहिल से ही उसकी नानी मिलने आ रही थी। करीब पांच बार वह साहिल से मिलकर जा चुकी है। शनिवार को 52 दिन में पहली बार भाई देवांश शुक्ला जिला कारागार में अपने भाई साहिल से मिलने पहुंचे। हालांकि मुस्कान से अभी तक कोई मिलने नहीं आया है। फूट फूटकर रोये दोनों भाई जिला कारागार में मुलाकाती स्थल पर साहिल मौजूद था। जैसे ही देवांश व साहिल आमने-सामने आए, एक-दूसरे के गले लग गए। दोनों फूट-फूटकर रोने लगे। देवांश अपने भाई साहिल के लिए फल, बिस्कुट व नमकीन लेकर पहुंचा था। उसने वह साहिल को दे दिए। करीब 28 मिनट दोनों के बीच बातचीत चली। प्राइवेट वकील नियुक्त करने की तैयारी साहिल ने देवांश को पूरा घटनाक्रम बताया। उसने सरकारी वकील पर भी चर्चा की। जेल सूत्रों की मानें तो देवांश अपने भाई साहिल के लिए जल्द ही निजी वकील का ऐलान कर सकता है। इसकी संभावना पूर्व में जताई गई थी, क्योंकि नानी ना केवल मुलाकात करने बल्कि देवांश का संदेश साहिल तक पहुंचाने का काम कर रही थी। इनका कहना है... साहिल से शनिवार को उसका भाई देवांश मिलने आया था। नियमानुसार दोनों की मुलाकात कराई गई है। कैमरे की निगरानी में दोनों की मुलाकात हुई है। इसके बाद वह लौट गया। - डॉ. वीरेश राज शर्मा, वरिष्ठ जेल अधीक्षक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।