Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठBread spread in wedding ceremony video goes viral

शादी समारोह में रोटी में गंदगी फैलाई, वीडियो वायरल

मेडिकल थाना क्षेत्र के अरोमा गार्डन की आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। इस वीडियो में रोटी बना रहा युवक गंदगी फैला रहा है। हिन्दू...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 20 Feb 2021 03:20 AM
share Share

मेडिकल थाना क्षेत्र के अरोमा गार्डन की आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। इस वीडियो में रोटी बना रहा युवक गंदगी फैला रहा है। हिन्दू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही शुक्रवार शाम कई कार्यकर्ताओं के साथ मेडिकल थाने पहुंचे।

सचिन सिरोही ने बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप में एक वीडियो आई है, जो अरोमा गार्डन में शादी समारोह की है। इसमें एक व्यक्ति, जिसका नाम सुहैल बताया गया है, वह रोटी बनाते हुए वक्त गंदगी फैला रहा है और फिर गंदगी लगी रोटियों को तंदूर में सेक रहा है। सिरोही ने कहा कि इससे शादी में आने वाले सभी व्यक्तियों का धर्म भ्रष्ट हुआ और कारोना जैसी महामारी को बढ़ावा मिला है। उन्होंने मांग की है कि मंडपों में खाना बनाने वाली जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, ताकि निगरानी रखी जा सके। उन्होंने सुहैल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले में जांच कराई जा रही है।

एपेक्स टॉवर में मारपीट, सात गिरफ्तार

मेडिकल थाना क्षेत्र के मंगल पांडेय नगर स्थित एपेक्स टॉवर में गुरुवार रात बर्थडे पार्टी हो रही थी। शराब के नशे में लड़कों में आपस में मारपीट हो गई। इसमें अजय, ललित व प्रवेश निवासी कालियागढ़ी घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में प्रभात, मयंक, अरुण, संदीप, आशुतोस, कुणाल व रोहित को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया।

अल्ट्रासाउंड सेंटर पर हंगामा

कंकरखेड़ा निवासी राजकुमार के बेटे शुभम का 16 फरवरी को एक्सीडेंट हो गया था। उसका इलाज सिल्वर एक्स अस्पताल में चल रहा है। राजकुमार के अनुसार, वह मेडिकल क्षेत्र में अल्ट्रासाउंड सेंटर पर बेटे की जांच कराने आए। सेंटर द्वारा दी गई अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट ओके थी। डॉक्टर ने रिपोर्ट देखकर इसे गलत बताया। दूसरी जगह जांच कराने की सलाह दी। राजकुमार ने बताया कि दूसरी जगह अल्ट्रासाउंड कराने पर शुभम की आंत फटी हुई आई। फर्जी रिपोर्ट देने के आरोप में अलट्रासाउंड सेंटर पर हंगामा हुआ और मेडिकल थाने में तहरीर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें