दस सेकंड में तोड़ दिया बाइक का लॉक
Meerut News - - ब्रह्मपुरी और एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम ने वाहन चोर गिरोह दबोचा - दिल्ली एनसीआर
ब्रह्मपुरी पुलिस और एंटी व्हीकल थैफ्ट सेल ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो महज 10 सेकेंड में किसी भी बाइक का ताला तोड़ देता है। इनके पास से चोरी के नो दुपहिया वाहन मिले हैं, जो इन्होंने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से चुराए हैं। पांच वर्ष में यह गिरोह 150 से ज्यादा वाहन चोरी कर बाजार में खपा चुका है। इनके पास से एक मास्ट चाबी और एक टी मिली है। टी से कैसा भी लॉक पल भर ढेर हो जाता है। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि 14 दिसंबर को मोहल्ला अंबेडकर नगर माधवपुरम थाना ब्रह्मपुरी निवासी शिवा मनी की बाइक घर के बाहर से चोरी हो गयी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए और जल्द ही बाइक चोरों की पहचान वसीम निवासी रसूलपुर धोलड़ी थाना जानी और शौकीन निवासी खुशहाल कालोनी थाना लिसाड़ीगेट के रूप में करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी। सोमवार देर रात पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा। उन्होंने पूछताछ में अपने दो और साथियों की पहचान अयूब निवासी अमन कालोनी नई बस्ती सरधना और इकराम निवासी इस्लामाबाद तकिए वाली मस्जिद सरधना बताए। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने कुल आठ बाइक और एक स्कूटी बरामद की, जो इनके द्वारा दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से चुराई गई थीं। इन्होंने खुलासा किया कि यह लोग बाइक चोरी कर उसे सुरक्षित स्थान पर छिपा देते हैं और फिर देहात क्षेत्र में चार से पांच हजार में बेच देते हैं। इनके खिलाफ गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ में काफी मामले दर्ज हैं।
एक पल में तोड़ देते हैं ताला
एसपी सिटी ने बताया कि यह गिरोह बेहद शातिर हैं। इनके पास से एक मास्टर चाबी और लोहे की टी मिली है। चाबी लॉक खोल देती है लेकिन अगर चाबी काम नहीं करती है तो यह लोहे की टी डालकर महज 10 सेकेंड में तोड़ देते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।