Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsBrahma Kumaris Dedication Ceremony at Chaudhary Charan Singh University

परम पिता को जीवन समर्पित कर अपनाया आध्यात्मिक जीवन

Meerut News - मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाषचंद बोस प्रेक्षागृह में ब्रह्मकुमारीज का दिव्य समर्पण एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ। तीन ब्रह्माकुमारी ने अपने जीवन को परम पिता को समर्पित किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 5 May 2025 03:57 AM
share Share
Follow Us on
परम पिता को जीवन समर्पित कर अपनाया आध्यात्मिक जीवन

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय का नेताजी सुभाषचंद बोस प्रेक्षागृह रविवार को ब्रह्मकुमारीज के दिव्य समर्पण एवं सम्मान समारोह से सराबोर रहा। ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विवि के तत्वावधान में हुए समारोह में तीन ब्रह्मकुमारी ने अपने जीवन का पूर्ण समर्पण परम पिता परमात्मा को करते हुए आध्यात्मिक जीवन को अपना लिया। नृत्य और मधुर संगीत से गूंजते समारोह में जर्मनी और रशिया की ब्रह्माकुमारीज डायरेक्टर ने आत्मसमर्पित तीनों ब्रह्माकुमारी को शुभकमानाएं दीं। समारोह की शुरुआत ब्रह्माकुमारी बीके बबीता, बीके शिवानी और बीके अंशु के परिजनों द्वारा आशीर्वाद से हुई। तीनों के माता-पिता द्वारा उन्हें आशीर्वाद देते हुए ईश्वरीय मर्यादाओं की सीख दी गई।

कार्यक्रम की भव्यता ऐसी थी कि मौजूद लोग श्रद्धा, प्रेम से भर उठे। भगवान शिव की झांकी मंच पर लाई गई और तीनों बहनें डोली में सवार होकर आगे बढ़ीं। पूरा सभागार अलौकिक ऊर्जा से भर गया। भावुक क्षण तब आया जब उन्होंने अपनी बेटियों का हाथ ब्रह्माकुमारी की वरिष्ठ चक्रधारी दीदी और सुदेश दीदी को सौंपकर ईश्वर को समर्पित कर दिया। रशिया में ब्रह्माकुमारीज की निदेशिका चक्रधारी दीदी ने कहा, जहां सामान्य कन्याएं योग्य वर के लिए शिव की आराधना करती हैं, वहीं इन भाग्यशाली कन्याओं ने स्वयं शिव को ही अपना वर चुन लिया है। इस दौरान ज्ञान सरोवर माउंट आबू की निदेशिका सुदेश दीदी ने कहा यह समर्पण एक परंपरा नहीं, बल्कि अनेक जन्म की तपस्या का परिणाम है। ब्रह्मकुमारी सुदेश दीदी ने कहा, 16 वर्ष की उम्र में ईश्वर को समर्पण किया और आज 67 वर्ष की आयु में भी खुद को सबसे धन्य मानती हूं। इस अवसर पर निवाड़ी की रहने वाली ब्रह्माकुमारी बबीता, अमरोहा की शिवानी और बिलारी की रहने वाली अंशु ने खुद को भगवान को समर्पित किया। गौरव ग्रुप ने दी आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दिल्ली रोड स्थित प्रभु मिलन भवन सेवा केंद्र की प्रभारी ब्रह्मकुमारी सुनीता ने तीनों ब्रह्मकुमारी को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान गौरव ग्रुप ने आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी। मंच संचालन कमल दीदी और इशू दीदी ने किया। हरीश मोयल ने समर्पित ब्रह्माकुमारी की महिमा में भावपूर्ण गीत सुनाया। इस अवसर पर ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, कैंट विधायक अमित अग्रवाल भी मौजूद रहे।कार्यक्रम में गणमान्य लोगों के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। ब्रह्माकुमारीज के नवीन सेवा केंद्र का हुआ उद्घाटन ब्रह्माकुमारीज के समर्पण समारोह के बाद गंगानगर में गार्गी स्कूल के पास भागीरथी कुंज में शिव वरदान सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया। जर्मनी की ब्रह्मकुमारी व ज्ञान सरोवर की डायरेक्टर सुदेश दीदी और चक्रधारी दीदी ने कहा कि यहां दुखी अशांत आत्माओं को निश्चित ही शांति और सुख की अनुभूति होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें