Boundary Dispute Resolution Between Haryana and Uttar Pradesh Soon मेरठ : यूपी-हरियाणा की सीमा पर अब हर जगह लगेंगे पिलर, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsBoundary Dispute Resolution Between Haryana and Uttar Pradesh Soon

मेरठ : यूपी-हरियाणा की सीमा पर अब हर जगह लगेंगे पिलर

Meerut News - मेरठ-सहारनपुर मंडल के जिलों में हरियाणा से लगी सीमा का विवाद जल्द खत्म होगा। हरियाणा सरकार ने सीमा पर पिलर लगाने का निर्णय लिया है। मंगलवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में इस प्रक्रिया को प्राथमिकता से आगे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 2 April 2025 06:29 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ : यूपी-हरियाणा की सीमा पर अब हर जगह लगेंगे पिलर

मेरठ। मेरठ-सहारनपुर मंडल के विभिन्न जिलों में हरियाणा से लगी सीमा का विवाद अब जल्द खत्म हो जाएगा। बहुत जल्द मेरठ और सहारनपुर मंडल के हरियाणा से लगे जिले सहारनपुर, शामली, गौतमबुद्धनगर, बागपत की सीमा पर पिलर लगाए जाएंगे। हरियाणा सरकार ने पिलर का डिजाइन फाइनल कर दिया है। मंगलवार को आयुक्त सभागार में कमिश्नर डा.हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश और हरियाणा सीमा निर्धारण संबंधी प्रकरण को लेकर उच्चस्तरीय बैठक हुई। बैठक में निदेशक भारतीय सर्वेक्षण विभाग भू-स्थानिक निदेशालय चंडीगढ़ संजय कुमार, अधीक्षक जयप्रकाश माहौर, वर्चुअल रूप से निदेशक, भूमि अध्याप्ति एवं चकबंदी हरियाणा यशपाल, आयुक्त एवं सचिव, राजस्व परिषद से नामित प्रतिनिधि, सहारनपुर, गौतमबुद्धनगर व शामली के जिलाधिकारी/नामित अधिकारी शामिल हुए। बैठक में कमिश्नर ने कहा अब सीमा विवाद का मामला जल्द खत्म हो जाएगा। प्राथमिकता से कार्रवाई होगी। अपर आयुक्त अमित कुमार सिंह, पीडब्लूडी के मुख्य अभियंता मौजूद रहे।

हरियाणा के अधिकारियों ने दिया प्रजेन्टेशन

बैठक में निदेशक भारतीय सर्वेक्षण विभाग भू-स्थानिक निदेशालय चंडीगढ़ संजय कुमार ने हरियाणा के एलएसएम (लार्ज स्केल मैपिंग) प्रोजेक्ट के विषय में प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराई। कमिश्नर ने कहा एलएसएम प्रोजेक्ट के अंतर्गत जो सर्वेक्षण कार्य हरियाणा में किया है वह उपयुक्त पाया गया है। सभी की सहमति से इसकी रिपोर्ट बोर्ड ऑफ रेवेन्यू को भेजते हुए कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा दोनों राज्यों की एजेंसी एवं अधिकारियों द्वारा समन्वय ऐसा हो कि जिससे कार्य में एकरूपता रहे। सीमांकन, पिलर लगाने एवं मैपिंग सर्वेक्षण के समस्त कार्य आसानी से हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।